logo-image

आज लॉन्च होगा MIUI 11, बदल जाएंगे Xiaomi के ये स्मार्टफोन्स

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) अपने ग्राहकों को आज एक बड़ा और खास तोहफा देने जा रही है. कंपनी आज यानि 16 अक्टूबर को भारत में शाओमी का सबसे बड़ा सॉफ्टवेयर अपडेट MIUI 11 लॉन्च करने जा रहा है.

Updated on: 16 Oct 2019, 10:50 AM

नई दिल्ली:

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) अपने ग्राहकों को आज एक बड़ा और खास तोहफा देने जा रही है. कंपनी आज यानि 16 अक्टूबर को भारत में  शाओमी का सबसे बड़ा सॉफ्टवेयर अपडेट MIUI 11 लॉन्च करने जा रहा है. इस सॉफ्टवेयर की मदद से शाओमी के फोन में कई बदलाव किए जाएंगे. इस बारें में जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया कि MIUI 11 सॉफ्टवेयर के आने से शाओमी फोन में वाइड डार्क मोड और नया साउंड ऑप्शन जैसे फीचर जुड़ जाएंगे. इसके साथ ही डायनमिक फॉन्ट स्केलिंग, नया रिमांइडर फीचर्स, Mi गो ट्रैवल और Mi वर्क स्वीट जैसे नए ऑप्शंस भी जुड़ सकते है.

ये भी पढ़ें: Smartwatch के बाजार में Fitbit ने उतारा Versa 2, यहां जानें कीमत और खासियत

MIUI 11 सॉफ्टवेयर अपडेट आने के बाद शाओमी के कौनसे फोन में बदलाव होंगे, कंपनी ने इसकी लिस्ट जारी कर दी है. हालांकि कंपनी ने अभी ये जानकारी नहीं दी है कि कौनसा फोन किस दिन अपडेट किया जाएगा. 

  • Redmi 4X
  • Redmi 5
  • Redmi 5A
  • Redmi 5 Plus
  • Redmi Note 5A
  • Redmi Note 5
  • Redmi Note 5 Pro
  • Redmi 6
  • Redmi note 7
  • Redmi 7A
  • Redmi Note 7 Pro
  • Redmi K20
  • Redmi K20 Pro
  • Redmi 6
  • Redmi Note 6
  • Redmi 6 Pro
  • Redmi S2
  • Redmi Note 8
  • Redmi 8 Pro

और पढ़ें: शाओमी (Xiaomi) ने बजट स्मार्टफोन रेडमी-8 (Redmi-8) किया लॉन्च, ये है खासियत

बता दें कि नए सॉफ्टवेयर अपडेट में शाओमी यूजर्स को ढेरों नए फीचर्स और बेहतर यूआई देने वाला है. इसके साथ ही बेहतर और स्मूद एनिमेशन भी देखने को मिलेंगे.