Xiaomi ने 5 सालों में बेचे 10 करोड़ Smartphone, Redmi और Note Series को लोगों ने किया खूब पसंद

स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की दिग्गज कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने शुक्रवार को घोषणा की कि भारत में उसने पिछले पांच सालों में 10 करोड़ स्मार्टफोन बेचे हैं.

स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की दिग्गज कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने शुक्रवार को घोषणा की कि भारत में उसने पिछले पांच सालों में 10 करोड़ स्मार्टफोन बेचे हैं.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
Xiaomi ने 5 सालों में बेचे 10 करोड़ Smartphone, Redmi  और Note Series को लोगों ने किया खूब पसंद

Xiaomi smartphone

स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की दिग्गज कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने शुक्रवार को घोषणा की कि भारत में उसने पिछले पांच सालों में 10 करोड़ स्मार्टफोन बेचे हैं. शाओमी इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने कहा, 'यह हमारी शुरुआत से अब तक हमे मिले लाखों फैंस का प्यार है.' उन्होंने कहा, 'हमारे आने से पहले ही कई कंपनियां मार्केट में मौजूद थी. लेकिन जो मुकाम हमने हासिल किया है, वे दूर-दूर तक हमारे सामने नहीं टिकते हैं.'

Advertisment

ये भी पढ़ें: Gionee ने भारत में लॉन्च किया F9 Plus, यहां जानें पूरी Details

इंटरनेशनल डॉटा कॉर्पोरेशन (आईडीसी) के अनुसार, यह मील का पत्थर क्यू3 2014 से शुरू हुआ और जुलाई 2019 तक की अवधि में हासिल किया गया है. कंपनी की रेडमी ए (Redmi A) और रेडमी नोट सीरीज (Redmi Note Series) उन स्मार्टफोन्स की सीरीज में आते हैं, जो देश में काफी प्रसिद्ध हैं.

जैन ने आगे कहा, 'मैं अपने 10 करोड़ स्मार्टफोन्स यूजर्स का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं और उनसे वादा करता हूं हम इसी प्रकार से बेहतर व अच्छे प्रोडक्ट लाते रहेंगे.'

smartphones Xiaomi gadget news Xiaomi India Xiaomi Smarptohne
      
Advertisment