logo-image

Xiaomi ने भारत में लांच किया 108MP कैमरे वाला Mi 10i स्‍मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने भारत में नया स्‍मार्टफोन Mi 10i लांच कर दिया है.  नए साल में लांच होने वाला शाओमी का यह पहला स्‍मार्टफोन है. Mi 10i नाम को लेकर कंपनी की ओर से कहा गया है कि अंत में जो i लगा है उसका मतलब India है.

Updated on: 05 Jan 2021, 08:19 PM

नई दिल्ली:

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने भारत में नया स्‍मार्टफोन Mi 10i लांच कर दिया है. नए साल में लांच होने वाला शाओमी का यह पहला स्‍मार्टफोन है. Mi 10i नाम को लेकर कंपनी की ओर से कहा गया है कि अंत में जो i लगा है उसका मतलब India है और इसकी मैन्‍युफैक्‍चरिंग भारत में ही किया गया है. इस स्‍मार्टफोन की शुरुआती कीमत 20,999 रुपये बताई जा रही है और यह स्‍मार्टफोन 6GB रैम से लैस होगा. मेमोरी के नाम पर 64GB की स्टोरेज दी गई है. इसी फोन का दूसरा वैरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस होगा, जिसकी कीमत 21,999 रुपये होगी. 89GB रैम और 128GB की स्टोरेज वाले तीसरे वैरिएंट की कीमत 23,999 9रुपये होगी.

Mi 10i को तीन कलर वेरिएंट्स पेसिफिक सनराइज, मिडनाइट ब्लैक और अटलांटिक ब्लू कलर में पेश किया गया है. 7 जनवरी दोपहर 12 बजे से Amazon India  पर इसकी बिक्री शुरू होगी और इसके अलावा Mi स्टोर्स, रिटेल स्टोर्स और कंपनी के पार्टनर स्टोर्स पर इसे बेचा जाएगा. इस स्मार्टफोन को खरीदने पर 10,000 रुपये के वैल्यू का जियो बेनिफिट मिलेगा. ICICI बैंक कार्ड से खरीदारी करने पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. 8 जनवरी से इस स्‍मार्टफोन पर ओपन सेल की शुरुआत होगी.

Mi 10i स्‍मार्टफोन के फीचर

  • 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR और HDR+ का सपोर्ट, वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच, Gorilla Glass 5 फ्रंट और बैक दोनों के लिए होगा.
  • Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर
  • साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर
  • चार रियर कैमरा, प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्‍सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, जिसमें 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू होगा. 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस होगा. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा.
  • 4,820mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ.
  • कनेक्टिविटी के लिए 5G सहित यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया जा रहा है.