चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने भारत में नया स्मार्टफोन Mi 10i लांच (Photo Credit: File Photo)
नई दिल्ली:
चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने भारत में नया स्मार्टफोन Mi 10i लांच कर दिया है. नए साल में लांच होने वाला शाओमी का यह पहला स्मार्टफोन है. Mi 10i नाम को लेकर कंपनी की ओर से कहा गया है कि अंत में जो i लगा है उसका मतलब India है और इसकी मैन्युफैक्चरिंग भारत में ही किया गया है. इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 20,999 रुपये बताई जा रही है और यह स्मार्टफोन 6GB रैम से लैस होगा. मेमोरी के नाम पर 64GB की स्टोरेज दी गई है. इसी फोन का दूसरा वैरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस होगा, जिसकी कीमत 21,999 रुपये होगी. 89GB रैम और 128GB की स्टोरेज वाले तीसरे वैरिएंट की कीमत 23,999 9रुपये होगी.
Mi 10i को तीन कलर वेरिएंट्स पेसिफिक सनराइज, मिडनाइट ब्लैक और अटलांटिक ब्लू कलर में पेश किया गया है. 7 जनवरी दोपहर 12 बजे से Amazon India पर इसकी बिक्री शुरू होगी और इसके अलावा Mi स्टोर्स, रिटेल स्टोर्स और कंपनी के पार्टनर स्टोर्स पर इसे बेचा जाएगा. इस स्मार्टफोन को खरीदने पर 10,000 रुपये के वैल्यू का जियो बेनिफिट मिलेगा. ICICI बैंक कार्ड से खरीदारी करने पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. 8 जनवरी से इस स्मार्टफोन पर ओपन सेल की शुरुआत होगी.
Mi 10i स्मार्टफोन के फीचर