/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/13/xiaomismartphone-78.jpg)
Xiaomi Smartphone( Photo Credit : (फाइल फोटो))
माना जा रहा है कि 'ब्लैक शार्क3' 5जी शाओमी (Xiaomi Black Shark 3 5G ) की ब्लैक शार्क सीरीज का पहला स्मार्टफोन होगा, जो 16जीबी रैम के साथ मार्केट में आएगा. हालांकि, 5जी कनेक्टिविटी प्रदान करना ही इसका अकेला फ्यूचर प्रूफ फीचर नहीं होगा. जीएसएमएरिना की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, हैंडसेट पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो 16 जीबी रैम का इस्तेमाल करेगा. कुछ कह सकते हैं कि यह अनावश्यक है, लेकिन अन्य पॉवर यूजर्स एक्सट्रा मेमोरी की सराहना करेंगे.
ये भी पढ़ें: Realme ने 4 कैमरों वाला 5i फोन किया लॉन्च, कीमत सिर्फ 8,999 रुपये
चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट एमआईआईटी ने आने वाले फोन को प्रमाणित किया है. माना जा रहा है कि ब्लैक शार्क3 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट और 4000एमएच की बैटरी वाले शाओमी ब्लैक शार्क2 प्रो का स्थान लेगा.
रिपोर्ट की मानें तो नए डिवाइस में भी 4000एमएच की बैटरी और इसी के समान प्रोसेसर का प्रयोग किया जाएगा.
Source : IANS