logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

शुरू हो गई Xiaomi Black Friday Sale, इन प्रोडक्‍ट्स पर मिल रहे बंपर डिस्काउंट

आज 26 नवंबर को Xiaomi India ने Black Friday Sale लांच कर दिया है. 29 नवंबर तक चलने वाली इस सेल में स्मार्टफोन्स, ईयर बड, ट्रिमर, स्मार्ट बैंड के अलावा कई प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्‍काउंट दिए जा रहे हैं.

Updated on: 26 Nov 2020, 11:57 PM

नई दिल्ली:

आज 26 नवंबर को Xiaomi India ने Black Friday Sale लांच कर दिया है. 29 नवंबर तक चलने वाली इस सेल में स्मार्टफोन्स, ईयर बड, ट्रिमर, स्मार्ट बैंड के अलावा कई प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्‍काउंट दिए जा रहे हैं. mi.com के अलावा Amazon, Flipkart और पार्टनर ऑफलाइन स्टोर्स पर भी इस ऑफर का लाभ लिया जा सकता है. Redmi 9 सीरीज के अलावा कई बजट स्‍मार्टफोन्‍स पर भी शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं. आज हम Black Friday Sale में मिल रही छूट के बारे में बताएंगे. 

1999 रुपये कीमत वाला रेडमी के 10000mah वेरिएंट पावरबैंक इस सेल में 699 रुपये में मिल रहा है. 2499 रुपये कीमत वाला MI स्मार्टबैंड 4 1999 रुपये में मिल रहा है तो 1499 रुपये कीमत वाला एमआई बियर्ड ट्रिमर 1299 रुपये में लिया जा सकता है. ट्रिमर 1सी को 1199 रुपये के बदले 899 रुपये में खरीदा जा सकता है. 

Redmi 8A Dual स्मार्टफोन पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि इसकी कीमत 9,999 रुपये है. सेल में इस स्‍मार्टफोन को 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. Redmi 9i के 4GB RAM + 128GB वेरिएंट को 8,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है. इस स्मार्टफोन की वास्तविक कीमत 10,999 रुपये है. Redmi Note 8 के 4GB RAM + 64GB वेरिएंट को 12,999 रुपये के बदले 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. Redmi 9 Prime के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये में लिया जा सकता है, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 13,999 रुपये है.

Redmi के 2C ईयरबड्स 1299 रुपये तो Redmi ईयरबड्स S 1699 रुपये में खरीदा जा सकता है. Mi के True Wireless ईयरफोन 2C मात्र 2299 रुपये में आप ले सकते हैं, जबकि इसकी वास्‍तविक कीमत 5499 रुपये है.