Advertisment

10-15 हजार की रेंज में यह स्मार्टफोन है देश के लोगों की पहली पसंद

काउंटरपॉइंट रिसर्च के वैश्विक शोध कार्यक्रम 'कन्ज़्यूमर लेंस' में बताया गया, 'हर तीन यूजर्स में से दो जहां मिड या हाई रेंज के स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, वहीं हर पांच में से चार यूजर अपने वर्तमान स्मार्टफोन से संतुष्ट हैं.'

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
10-15 हजार की रेंज में यह स्मार्टफोन है देश के लोगों की पहली पसंद

most preferred brand in India: 10-15 हजार की रेंज में यह स्मार्टफोन है देश के लोगों की पहली पसंद

Advertisment

देश में हर तीन में से एक मोबाइल यूजर अपना अगला फोन 10,000 से 15,000 रुपये की कीमत का खरीदना चाहता है और इस लिस्ट में XIAOMI भारत का सबसे पसंदीदा ब्रैंड है. एक नए सर्वे में सोमवार को यह जानकारी दी गई है. 

काउंटरपॉइंट रिसर्च के वैश्विक शोध कार्यक्रम 'कन्ज़्यूमर लेंस' में बताया गया, 'हर तीन यूजर्स में से दो जहां मिड या हाई रेंज के स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, वहीं हर पांच में से चार यूजर अपने वर्तमान स्मार्टफोन से संतुष्ट हैं.'

कंज्यूमर लेंस में वरिष्ठ विश्लेषक पावेल नैया ने कहा, 'भारत के मोबाइल फोन यूजर और अधिक प्रबुद्ध होते जा रहे हैं क्योंकि इनमें से अधिकांश के पास इनका दूसरा या तीसरा फोन है. हम मध्यम खंड के स्मार्टफोन में तेजी से उन्नत फीचर्स देख रहे हैं और यूजर्स इन फीचर्स के आकर्षण से इन्हें अपग्रेड कर रहे हैं.'

और पढ़ें:  INDvsWI: रोहित ने तोड़ा एक और बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे 

कंपनियां उन्नत फीचर्स पहले फ्लैगशिप स्मार्टफोन में देती है, जिसे मध्यम खंड के स्मार्टफोन तक पहुंचने में छह महीने तक का वक्त लग जाता है. 

नैयर ने कहा, 'हमारे सर्वेक्षण में पाया गया कि इन फीचर्स के कारण ही लोग मध्यम खंड के स्मार्टफोन में अपग्रेड करना चाहते हैं.'

रिपोर्ट में कहा गया कि 25,000 रुपये से 40,000 रुपये के सेगमेंट में वनप्लस देश का सबसे पसंदीदा ब्रांड है.

Source : IANS

Xiaomi xiaomi marketshare india xiaomi counterpoint research Xiaomi India xiaomi redmi note 5 pro
Advertisment
Advertisment
Advertisment