Xiaomi समर्थित हुआमी ने लॉन्च किए दो स्मार्टवॉच, 'Amazefit pace' और 'Amazefit core', देखें फीचर्स

जल-प्रतिरोधी 'अमेजफिट कोर' की कीमत 3,999 रुपये है और इसमें गतिविधि, व्यायाम, नींद ट्रैकर व दिल की धड़कन की निगरानी, मौसम अनुमान, अलार्म, टाइमर व स्टाप वॉच जैसी सुविधाएं हैं।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Xiaomi समर्थित हुआमी ने लॉन्च किए दो स्मार्टवॉच, 'Amazefit pace' और 'Amazefit core', देखें फीचर्स

'Amazefit pace' और 'Amazefit core'

Xiaomi समर्थित हुआमी ने रविवार को देश में फिटनेस उत्साहियों के लिए 'अमेजफिट पेस' व 'अमेजफिट कोर' दो स्मार्टवॉच लांच किए। 'अमेजफिट पेस' की कीमत 9,999 रुपये है। इसमें 2.4 जीबी ऑन-बोर्ड मीडिया स्टोरेज, हर्ट रेट सेंसर और निगरानी, इन बिल्ट जीपीएस, दूरी, समय, गति और कैलोरी का पता लगाने जैसी सुविधाएं हैं।

Advertisment

जल-प्रतिरोधी 'अमेजफिट कोर' की कीमत 3,999 रुपये है और इसमें गतिविधि, व्यायाम, नींद ट्रैकर व दिल की धड़कन की निगरानी, मौसम अनुमान, अलार्म, टाइमर व स्टाप वॉच जैसी सुविधाएं हैं।

अमेजन इंडिया पर 'अमेजफिट पेस' व 'अमेजफिट कोर' उपलब्ध हैं।

और पढ़ें: किफायती ऑनर 9एन 'नॉच' डिस्प्ले के साथ लांच, जानिए कीमत और फीचर्स

पीआर इन्नोवेशन के संस्थापक सी.पी. खंडेलवाल ने एक बयान में कहा, 'हम अमेजफिट पेस व कोर को भारत में पेश कर बहुत उत्साहित हैं और हमें भारतीय बाजार से एक सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद है।'

पीआर इन्नोवेशंस प्राइवेट लिमिटेड भारत में हुआमी उत्पादों का वितरण साझेदार है।

Source : IANS

Xiaomi Huami Amazfit Pace Amazfit Cor Amazon India
      
Advertisment