Xiaomi 15 Smartphone: Xiaomi कंपनी जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. इस सीरीज में दो नए स्मार्टफोन शामिल होंगे, जिसमें Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro है. यह दुनिया के पहले Snapdragon 8 Gen 4 फोन हो सकते हैं. अक्टूबर 2024 में Snapdragon Summit के बाद इस फोन को लॉन्च किया जा सकता है. खैर, आपको तब तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है क्योंकि Xiaomi 15 सीरीज के स्पेसिफिकेशन और कीमत का खुलासा हो गया है. तो चलिए जानते हैं इस फोन की कीमत और डिटेल.
Xiaomi 15, Xiaomi 15 Pro के स्पेसिफिकेशन
टिपस्टर जू जियाचेन के मुताबिक, Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro में कई तरह के फीचर पेश किए जा रहे हैं. चलिए जानते हैं इस फोन में मिलने वाले फीचर के बारे में.
डिस्प्ले और प्रोसेसर
Xiaomi 15 में 6.36-इंच 1.5K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले हो सकता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और हाई ब्राइटनेस मोड में 1,400 निट्स ब्राइटनेस हो सकती है. Xiaomi 15 Pro में 2K रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और हाई ब्राइटनेस मोड में 1,400 निट्स ब्राइटनेस वाला बड़ा 6.73-इंच पैनल भी हो सकता है. बता दें कि दोनों डिस्प्ले ड्रैगन क्रिस्टल प्रोटेक्शन से सुरक्षित हो सकते हैं और इनमें एक एम्बेडेड अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी हो सकता है. जैसा कि हम पहले से ही जानते हैं कि दोनों फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट होगा. वहीं दोनों फोन में 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज हो सकती है.
बैटरी और कैमरा
मिली जानकारी के मुताबितक वेनिला मॉडल में 4,800 से लेकर 4,900mAh की बैटरी हो सकती है, जबकि प्रो में 5,400mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है. चार्जिंग कैपेसिटी की बात करें, तो 100W (वायर्ड) और 50W (वायरलेस) हो सकती है, जबकि महंगे मॉडल पर 120W (वायर्ड) और 80W (वायरलेस) हो सकती है.
दोनों Xiaomi 15 मॉडल में तीन 50MP के कैमरे और सामने की तरफ 32MP का सेंसर हो सकता है. अन्य चीजों के अलावा, दोनों फोन ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई 7, डुअल स्पीकर, IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस और इंफ्रारेड रिमोट कंट्रोल के साथ आ सकते हैं.
चीन में Xiaomi 15, Xiaomi 15 Pro की कीमतें
कीमत की बात करें तो Xiaomi 15 के 12+256GB मॉडल की कीमत लगभग 52,783.80 रुपये से शुरू हो सकती है, जबकि इसका 16GB+1TB वैरिएंट आपको लगभग 63,113.31 रुपये में मिल सकता है.
Source : News Nation Bureau