logo-image

UPI Payment: स्लो इंटरनेट की वजह से अटक रहा पेमेंट! ये Offline Trick करेगी काम

UPI Payment Offline Mode

Updated on: 21 Nov 2022, 11:28 AM

नई दिल्ली:

UPI Payment Offline Mode: आज कल हर कोई अपनी छोटी बड़ी पेमेंट के लिए डिजिटल पेमेंट का ही रास्ता चुनता है. इस कड़ी में अलग- अलग डिजिटल पेमेंट ऐप का इस्तेमाल पेमेंट के लिए किया जाता है.  अगर आप भी ऐसी ही किसी डिजिटल पेमेंट ऐप का इस्तेमाल अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही लिख रहे हैं. आज आपको पेमेंट की ऐसी तरकीब बताने जा रहे हैं जिसकी जानकारी आपको शायद ही होगी. क्या आप जानते हैं बिना इंटरनेट के भी यूपीआई पेमेंट किया जा सकता है. 

अगर आप ऐसा पहली बार सुन रहे हैं तो चौंक रहे होंगे कि भला बिना इंटरनेट के डिजिटल पेमेंट कैसे कर सकते हैं. दरअसल आप USSD कोड का इस्तेमाल कर बिना इंटरनेट के भी पेमेंट रिसीव और सेंड कर सकते हैं.

आइए जानते हैं UPI Payment Offline Mode से कैसे कर सकते हैं-

USSD कोड का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको स्मार्टफोन के डायल पैड पर *99# डायल करना होगा.
ऐसा करने के तुरंत बाद एक मेन्यू में लैंग्वेज को चुनने का ऑप्शन मिलेगा
लैंग्वेज का चुनाव करने के बाद बैंक का नाम या ifse के पहले चार लेटर डायल करना होगा.
जिसके बाद यूपीआई पिन को डायल करना होगा.
आपकी डिटेल्स सेव्ड हो जाने पर आपको सेंड और रिक्वेस्ट मनी के अलावा दूसरे ऑप्शन भी मिलेंगे.
किसी को पैसे भेजना चाहते हैं तो सेंड मनी के लिए 1 डायल कर भेजना होगा
यहां यूपीआई, मोबाइल नंबर जैसे ऑप्शन मिलेंगे.
दूसरे व्यक्ति की डीटेल्स शेयर करने के बाद यूपीआई पिन डायल करना होगा. 
ऐसा करते ही आप सेंड मनी का प्रोसेस पूरा कर लेते हैं और दूसरे व्यक्ति को पैसे रिसीव हो जाते हैं.

ये भी पढ़ेंः 5G Smartphone: इतनी कीमत पर मिल रहा शानदार स्मार्टफोन! फीचर्स देख दंग रह जाएंगे आप

USSD कोड का इस्तेमाल कर पैसे भेजने और रिसीव करने की सुविधा नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से दी जाती है. बता दें इस सुविधा का लाभ केवल वे ही यूजर ले सकते हैं जो रजिस्टर्ड मोबइल नंबर से डिजिटल पेमेंट ऐप का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि यह प्रक्रिया थोड़ी बड़ी लग सकती है लेकिन ऐसी स्थिति जहां पैसे भेजना और रिसीव करना जरूरी हो और इंटरनेट की कोई व्यवस्था ना हो, में यह तरकीब आपके काम की हो सकती है.