Google क्यों बंद कर रहा है अपनी URL शॉर्टनिंग सर्विस, क्या हो सकती है वजह, जानें यहां

Google अपना URL शॉर्टनिंग सर्विस बंद करने जा रहा है. इससे पहले भी गूगल ने अपनी और कई सर्विस खराब की थीं. जिसके बारे में आपको जानना चाहिए.

author-image
Publive Team
एडिट
New Update
goo.gl

goo.gl( Photo Credit : Social Media)

Google अपनी URL शॉर्टनिंग सर्विस , goo.gl, को बंद कर रहा है. इस सर्विस का यूज लिंक को संक्षिप्त और शेयर करने के लिए किया जाता था, लेकिन Google ने घोषणा की है कि वह इसे स्थायी रूप से बंद कर रहा है. Google का कहना है कि वे URL शॉर्टनिंग के लिए एक नई और बेहतर सर्विस पर काम कर रहे हैं, जो ज्यादा हाई तकनीक और यूजर्स के लिए फायदेमंद होगी. Google ने पहले ही Firebase Dynamic Links (FDL) को पेश किया है, जो कि एक ज्यादा पावरफुव और लचीली लिंकिंग सर्विस के साथ आती है. FDL लिंक किसी भी प्लेटफॉर्म पर स्मार्ट लिंकिंग की सुविधा प्रदान करते हैं.

Advertisment

25 अगस्त से हो जाएगा बंद

गूगल goo.gl यूआरएल को बंद करने जा रहा है. बता दें कि इस सर्विस को अलगे साल 25 अगस्त 2025 से बंद किया जाएगा. लेकिन गूगल पहले से ही इस बारे में जानकारी लोगों के बीच शेयर कर रहा है.

goo.gl सर्विस का बंद होना: गूगल ने 2018 में ही goo.gl URL शॉर्टनिंग सर्विस को बंद करने की घोषणा कर दी थी. 30 मार्च 2018 के बाद नए यूजर्स goo.gl से इस सर्विस का यूज नहीं कर सकते थे. इसके बाद मार्च 30, 2019 के बाद मौजूदा यूजर्स भी नए लिंक नहीं बना सकते थे और पुरानी लिंक को प्रबंधित नहीं कर सकते थे.

बता दें कि मौजूदा goo.gl शॉर्ट लिंक अभी भी काम करते हैं और यूजर्स को सही वेबपेज पर रिडायरेक्ट करते हैं, लेकिन कोई नए लिंक नहीं बनाए जा सकता.

गूगल ने goo.gl के अलावा कई अन्य सर्विस  को भी बंद किया है

Google+: गूगल की सोशल नेटवर्किंग सर्विस, जिसे सुरक्षा चिंताओं और कम उपयोगकर्ता गतिविधि के कारण बंद कर दिया गया.

Hangouts: गूगल की मैसेजिंग और वीडियो चैट सर्विस, जिसे Google Chat और Google Meet से बदल दिया गया.

Stadia: गूगल की गेम स्ट्रीमिंग सर्विस, जिसे व्यावसायिक रणनीति में बदलाव और यूजर्स आधार के मुद्दों के कारण बंद कर दिया गया.

गूगल की सेवाओं को बंद करने का मुख्य कारण यह होता है कि कंपनी नई और अधिक उन्नत तकनीकों और सेवाओं पर ध्यान केंद्रित कर सके, जो उपयोगकर्ताओं के लिए अधिक लाभदायक और प्रभावी हों.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

Google shutting down its URL shortening service Google URL Short service URL shortening service news Google Googl
      
Advertisment