logo-image

WhatsApp New Update: अब 1 नहीं बल्कि 2 स्मार्टफोन में चला सकेंगे व्हाट्सऐप, ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल

WhatsApp New Update

Updated on: 16 Nov 2022, 02:36 PM

नई दिल्ली:

WhatsApp New Update:  पॉपुलर चैटिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने यूजर्स का दिल जीतने के लिए नए फीचर्स के साथ पूरी तरह तैयार है. इस बार की नई अपडेट आपका दिल खुश करने वाली है. व्हाट्सऐप की  नई अपडेट मल्टी- डिवाइस सपोर्ट को लेकर है. जहां व्हाट्सऐप यूजर्स पहले केवल 1 ही स्मार्टफोन में अकाउंट रन कर सकते थे वहीं नई अपडेट के बाद यूजर्स दो स्मार्टफोन में अकाउंट रन कर सकेंगे. यही नहीं यूजर्स इसके अलावा तीन और डिवाइस पर भी व्हाट्सऐप अकाउंट का इस्तेमाल कर पाएंगे.

मल्टी- डिवाइस सपोर्ट में मिल रही नई अब नई सुविधा

दरअसल मेटा के अधिकार वाली कंपनी मल्टी- डिवाइस सपोर्ट को पहले ही पेश कर चुकी थी लेकिन नई अपडेट अब आई है. पहले यूजर्स मल्टी- डिवाइस सपोर्ट का इस्तेमाल कर अलग- अलग 5 डिवाइस पर अकाउंट तो इस्तेमाल कर सकते थे लेकिन परेशानी दो स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप चलाने को लेकर आती थी. मल्टी- डिवाइस सपोर्ट में एक ही समय पर दो स्मार्टफोन पर व्हाट्सऐप चलाने की व्यवस्था नहीं थी. 

ये भी पढ़ेंः Smartphone Addiction: आप तो नहीं शिकार! ये लक्षण बजा रहे खतरे की घंटी

ऐसे कर सकतें हैं दो स्मार्टफोन पर एक ही समय में WhatsApp का इस्तेमाल

नई अपडेट के साथ फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर का व्हाट्सऐप अकाउंट अपडेट होना जरूरी है. 
अकाउंट अपडेट करने के बाद व्हाट्सऐप पर राइट साइड पर तीन डॉट्स वाले मेनू पर क्लिक करना होगा

ये भी पढ़ेंः 5G Smartphone: मार्केट में गर्दा उड़ा रहे ये स्मार्टफोन, 15 हजार रुपये खर्च कर ले जा सकते हैं घर

इसके बाद यूजर को Link A Device के ऑप्शन पर टैप करना होगा
पहले स्मार्टफोन को पर भी व्हाट्सऐप ओपन कर तीन डॉट्स पर Linked Device और फिर Link Device पर क्लिक करना होगा.
दूसरे फोन से क्यूआर कोड को स्कैन कर आप व्हाट्सअप का इस्तेमाल दोनों स्मार्टफोन में कर पाएंगे.

ये भी पढ़ेंः Affordable Smartphone: 9 हजार रुपये कर लीजिए खर्च, धांसू स्मार्टफोन होगा सीधे जेब में