WhatsApp का नया फीचर होगा रोल आउट, Text Editing का मिलेगा ऑप्शन

WhatsApp Edit Text Feature: मेटा के अधिकार वाली कंपनी व्हाट्सऐप यूजर की एक बड़ी परेशानी को खत्म करने जा रही है. नई अपडेट मैसेज को एडिट करने को लेकर आ रही है.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
WhatsApp Edit Text Feature

WhatsApp Edit Text Feature( Photo Credit : Social Media )

WhatsApp Edit Text Feature: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए एक नई अपडेट लेकर आया है. एक बार फिर व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए एक कमाल का फीचर रोल आउट करने जा रहा है. अगर आप भी चैटिंग के इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो इस खबर को पढ़ कर आपका दिल खुश होने वाला है. क्यों कि मेटा के अधिकार वाली कंपनी व्हाट्सऐप यूजर की एक बड़ी परेशानी को खत्म करने जा रही है. नई अपडेट मैसेज को एडिट करने को लेकर आ रही है. ताजा अपडेट के मुताबिक व्हाट्सएप यूजर्स (WhatsApp Users) अब भेजे हुए मैसेज को एडिट कर पाएंगे.

Advertisment

दरअसल रिपोर्टस के मुताबिक कंपनी ऐप के बीटा वर्जन में एडिट बटन की टेस्टिंग कर रही है. बता दें फिलहाल व्हाट्सएप पर टेलिग्राम की तरह भेजे हुए मैसेज को एडिट करने का कोई विकल्प नहीं मिलता है. यूजर भेजे हुए मैसेज को डिलीट ही सकता है. 

ये भी पढ़ेंः एंटरटेनमेंट का इन ऐप्स पर डबल होगा डोज, फ्री में लेटेस्ट मूवी का मजा रोज

हाल ही में वॉट्सऐप पर मैसेज रिएक्शन फीचर रोलआउट हुआ था, इसके बाद यूजर मैसेज टेक्स्ट एडिटिंग की सुविधा का लाभ भी ले सकेंगे. WABetaInfo के अनुसार नया फीचर आने वाले दिनों में रोल आउट हो जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • WABetaInfo ने जानकारी की साझा
  • बहुत जल्द फीचर का इस्तेमाल होगा
  • अभी नए फीचर की टेस्टिंग चल रही है
Whatsapp User Whatsapp Policy WhatsApp Edit Feature WhatsApp new update Whatsapp Acount Whatsapp Trick
      
Advertisment