logo-image

WhatsApp Group Calling: एक साथ होगी 31 लोगों से वीडियो कॉल! जानें तरीका...

अब ग्रुप कॉलिंग की क्षमता बढ़ाकर 31 कर दी गई है. गौरतलब है कि, वॉट्सऐप इस फीचर के साथ काफी हद तक, Microsoft Teams और Google Meet के समान सुविधा देने के प्रयास में है...

Updated on: 31 Oct 2023, 06:00 PM

:

वॉट्सऐप पर अब एक साथ 31 लोगों से वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे. इस मशहूर इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने ग्रुप कॉलिंग की लिमिट बढ़ा दी है. दरअसल पहले जहां, वॉट्सऐप पर ये लिमिट महज 7 थी, उसे बढ़ाकर 15 किया गया था. हालांकि बाद में इसे 15 से बढ़ा कर ज्यादा करने की मांग होने लगी, जिसके मद्देनजर बीते साल वॉट्सऐप ने इसे लेकर बड़ा ऐलान किया था. वॉट्सऐप ने बताया था कि, आने वाले वक्त में प्लेटफॉर्म पर एकसाथ 32 यूजर्स बात कर पाएंगे. इसी के तहत अब ग्रुप कॉलिंग की क्षमता बढ़ाकर 31 कर दी गई है. गौरतलब है कि, वॉट्सऐप इस फीचर के साथ काफी हद तक, Microsoft Teams और Google Meet के समान सुविधा देने के प्रयास में है...

बता दें कि फिलहाल वॉट्सऐप का ये नया फीचर केवल iOS वर्जन के लिए ही लाइव किया गया है, जिनके यूजर्स को अब एक साथ 31 लोगों से ग्रुप कॉल करने की सुविधा मिलेगी. ऐसे में अगर आप भी iOS यूजर हैं, और इस फीचर को अपने फोन में एक्टिव करना चाहते हैं, तो आपको कुछ स्टेप्स को फोलो करना होगा. यहां हम आपको ऐसी ही कुछ स्टेप्स बताने जा रहे हैं.

 यूं 31 लोगों को गुप कॉल में जोड़ें... 

31 लोगों को ग्रुप कॉल में जोड़ने के लिए, पहले आपको उस ग्रुप चैट को खोलना होगा, इसके बाद आपको ग्रुप कॉल शुरू करना होगा. यहां आपको वीडियो कॉल या वॉयस कॉल बटन का ऑप्शन नजर आएगा, जो स्क्रीन के टॉप पर मौजूद होगा उसे आपको टैप करना होगा, फिर ग्रुप कॉलिंग करने के लिए कंफर्मेशन आएगा, जिसे आपको कंफर्म करना होगा. अगर आपके ग्रुप में 32 या उससे कम यूजर्स होते हैं, तो अपने आप ही आपका ग्रुप कॉल शुरू हो जाएगा.

ये भी ध्यान रखें कि, अगर आपके ग्रुप में 32 से ज्यादा भागीदार हैं, तो आपको खुद से उन 31 लोगों का चयन करना होगा, जिनसे आप ग्रुप कॉलिंग करना चाहते हैं. एक बार लोगों का चयन करने के बाद, आप वीडियो कॉल या वॉयस कॉल बटन पर टैप कर आप अपना ग्रुप कॉल शुरू कर सकते हैं. हालांकि दोबारा याद दिला दें कि, फिलहाल ये iOS के लिए है. एंड्रॉयड वर्जन के लिए ये फीचर कब रोलआउट होगा इसका अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है. मगर लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार है.