Advertisment

क्‍या होता है e-Sim? Jio, Airtel और Vi यूजर्स को कैसे मिलेगा? जानें किन स्‍मार्टफोन्‍स पर करेगा काम

आजकल ई-सिम (e-SIM) की चर्चा चहुंओर हो रही है. ई-सिम का मतलब होता है इम्बेडेड सब्सक्राइबर आईडेंटिटी मॉड्यूल (Embedded Subscriber Identity Module). आज हम आपको बताएंगे कि ई-सिम क्‍या होता है, यह कैसे काम करता है और कैसे आप इसे पा सकते हैं.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
e-sim

क्‍या होता है e-Sim और Jio, Airtel और Vi यूजर्स को कैसे मिलेगा? ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

आजकल ई-सिम (e-SIM) की चर्चा चहुंओर हो रही है. ई-सिम का मतलब होता है इम्बेडेड सब्सक्राइबर आईडेंटिटी मॉड्यूल (Embedded Subscriber Identity Module). आज हम आपको बताएंगे कि ई-सिम क्‍या होता है, यह कैसे काम करता है और कैसे आप इसे पा सकते हैं. ई-सिम वर्चुअल सिम होता है. इसे स्‍मार्टफोन में लगाने की जरूरत नहीं होती और फोन में इसके लिए कोई स्‍लॉट भी नहीं होता. फिर भी यह सिम कार्ड की तरह ही काम करता है. इसमें यह भी खास बात है कि ऑपरेटर बदलने के बाद भी आपको सिम बदलने की जरूरत नहीं होती. आजकल टेलीकॉम कंपनियां रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन तीनों ही ई-सिम की सुविधा प्रदान कर रही हैं. ई-सिम पाने के लिए आपको यह जान लेना जरूरी है कि किन स्‍मार्टफोन में ई-सिम सपोर्ट कर सकता है. सबसे पहले Google Pixel 2 में ई-सिम सपोर्ट दिया गया था. अब iPhone Xr के बाद आने वाले एप्पल मॉडल्स भी ई-सिम सपोर्ट से लैस हैं. 

ई-सिम सपोर्ट करने वाले आईफोन-स्‍मार्टफोन
भारत की बात करें तो एप्पल, सैमसंग, गूगल और मोटोरोला के कुछ स्मार्टफोन्स में ई-सिम सपोर्ट दिया गया है. Apple के जो आईफोन ई-सिम को सपोर्ट करते हैं, उनमें iPhone XR, iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, iPhone SE (2020), iPhone 12 mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro, और iPhone 12 Pro Max आदि शामिल हैं.

गूगल के जो स्‍मार्टफोन ई-सिम को सपोर्ट करते हैं, उनमें Pixel 3, Pixel 3 XL, Pixel 3a, Pixel 3a XL और Pixel 4a शामिल हैं. वहीं Samsung Galaxy Z Flip, Samsung Galaxy Fold, Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G, Samsung Galaxy Note 20, Samsung Galaxy Z Fold 2, Samsung Galaxy S21 5G, Samsung Galaxy S21+ 5G, Samsung Galaxy S21 Ultra 5G, Motorola Razr और Motorola Razr 5G में भी ई-सिम सपोर्ट फीचर दिया गया है. 

ऐसे पाएं Jio ई-सिम

  • करीबी जियो स्टोर, रिलायंस डिजिटल या जियो रिटेलर पर जाएं।
  • ई-सिम पाने के लिए आईडी कार्ड और फोटो दें
  • अगर वर्तमान सिम को ही ई-सिम में बदलना चाहते हैं या एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस पर ट्रांसफर करना चाहतें तो इसके लिए एक SMS भेजना होगा।
  • हर डिवाइस के लिए ई-सिम पाने का तरीका अलग है. 

ऐसे पाएं Vi ई-सिम

  • 199 नंबर पर eSIM के बाद स्पेस देकर रजिस्टर्ड ईमेल आईडी लिखकर एसएमएस करें.
  • ईमेल आईडी कन्‍फर्म होने पर आपके मोबाइल पर एसएमएस मिलेगा।
  • ESIMY लिखकर SMS की रिप्लाई देकर कन्‍फर्म करें.
  • फिर 199 नंबर से आपको फिर एक SMS मिलेगा, जिसमें कॉल पर सहमति मांगी जाएगी.
  • सहमति देने के बाद आपकी ई-मेल आईडी पर QR कोड आएग, जिसे आपको स्‍कैन करना होगा. 

ऐसे पाएं Airtel ई-सिम

  • 121 नंबर पर e-SIM के बाद स्पेस देकर अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी लिखकर SMS करें.
  • ईमेल आईडी कन्‍फर्म होने पर 121 से आपको SMS प्राप्‍त होगा.
  • रिप्‍लाई करने के लिए 1 लिखकर SMS करें.
  • 121 से आपको एक और SMS मिलेगा, जिसमें कॉल पर सहमति मांगी जाएगी.
  • सहमति मिलने के बाद ई-मेल आईडी पर QR कोड आएगा.

Source : News Nation Bureau

e-SIM Airtel e-SIM Vodafone Idea e-SIM Jio Reliance Jio e-SIM VI Airtel
Advertisment
Advertisment
Advertisment