Advertisment

8 महीने के मासूम को बेच खरीदा iPhone 14... इंस्टाग्राम रील्स बनाने के थे शौकीन

एक दंपति ने iPhone 14 खरीदने के लिए अपने 8 साल के बच्चे का सौदा कर दिया. जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली, तो फौरन हरकत में आते हुए गिरफ्तारी की गई. फिर असली कहानी का खुलासा हुआ...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
couple sold baby

couple-sold-baby( Photo Credit : news nation)

Advertisment

iPhone के लिए बेच दिया बच्चा! ये हैरान करने वाली खबर पश्चिम बंगाल की है, जहां एक मां ने अपने ही 8 महीने के मासूम को एक आईफोन की लालच में बेच दिया. बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के इस दंपति को इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने का बुहत शौक था, इसी शौक को पूरा करने के लिए वो iPhone 14 खरीदना चाहते थे, लेकिन घर की आर्थिक तंगी के चलते ऐसा संभन नहीं था. लिहाजा उन्होंने अपने बच्चे को बेचने का फैसला किया... हालांकि जब ये सौदा पूरा हो गया तो इसकी खबर पुलिस को जा लगी और फिर पुलिस भी हरकत में आई. 

दरअसल ये मामला उत्तर 24 परगना जिले का है, जहां पुलिस को हाल ही में एक शिकायत प्राप्त हुई थी. बताया गया था कि इलाके में रहने वाले एक दंपति व्यवहार बीते कुछ दिनों से बदल-बदला नजर आ रहा है. वहीं इनका एक 8 साल का मासूम भी दिखाई नहीं दे रहा है. एक और चीज को पड़ोसियों ने गौर की वो थी कि इस दंपति के आर्थिक हालात ज्यादा कुछ खास नहीं थे, बावजूद इसके बीते कुछ दिनों से दंपति के हाथ में महंगा iPhone 14 नजर आ रहा है, जिससे वो पश्चिम बंगाल के अलग-अलग जगह जाकर रील्स बना रहे हैं. 

मच गया हड़कंप...

ऐसे में प्राप्त शिकायत के आधार पर पुलिस भी एक्शन में आई, और जांच के लिए फौरन दंपति के घर पहुंची. मगर वहां सिर्फ बच्चे की मां मिली, पिता जयदेव मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने जब पूरे मामले को लेकर मां से पूछताछ की, तो शुरुआत में वो पुलिस को गुमराह करती रही, मगर बाद में उसने अपना गुनाह कबूल लिया और बच्चे को iPhone 14 खरीदने के लिए चंद पैसे में बेचने की बात कबूल लिया. महिला के इस खुलासे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. महिला द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने बच्चे को खरीदने वाली महिला जिसका नाम प्रियंका घोष है उसे भी गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस बच्चे के पिता जयदेव की तलाश कर रही है, साथ ही मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. 

Source : News Nation Bureau

8 month old baby West Bengal couple reportedly sold North 24 Parganas district Shocking incident बिग बॉस 8 purchase iPhone
Advertisment
Advertisment
Advertisment