Volkswagen Polo का कमाल है नया अवतार! सेफ्टी में 4 स्टार के साथ दिल लूट लेंगे फीचर्स

Polo Legend edition: ये कार Volkswagen Polo का नया लिमिटेड एडिशन वर्जन है, जिसे कंपनी ने लॉन्च कर दिया है. इस नए वैरिएंट को Polo Legend edition का नाम मिला है.

author-image
Shivani Kotnala
एडिट
New Update
Polo Legend edition

Polo Legend edition ( Photo Credit : NewsNation)

Polo Legend edition : पॉपुलर स्पोर्टी हैचबैक फोक्सवैगन पोलो (Volkswagen Polo) पॉपुलर हैचबैक कार अपने नए अवतार में ग्राहकों का दिल जीत रही है. इस बार कंपनी के इस वैरिएंट को सुरक्षा फीचर्स में 4 स्टार मिले हैं. ये कार Volkswagen Polo का नया लिमिटेड एडिशन वर्जन है, जिसे कंपनी ने लॉन्च कर दिया है. इस नए वैरिएंट को Polo Legend edition का नाम मिला है. आइए जानते हैं कंपनी के इस नए वैरिएंट में क्या खास फीचर्स जोड़े गए हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Realme 9 4G की हुई जबरदस्त पेशकश, दीवाना बनाने इस दिन आ रहा है स्मार्टफोन

फोक्सवैगन पोलो ने भारत में अपने 12 साल पूरे करते ही एक बड़ा तोहफा ग्राहकों को दे दिया है. इस खास मौके पर कंपनी ने अपना नया मॉडल Volkswagen Polo का लिमिटेड एडिशन वर्जन लॉन्च किया है.  Polo Legend edition के लुक को बेहरतरीन बनाने के लिए पोलो फेंडर और बूट बैज पर "लीजेंड" की बैजिंग दी गई है. वहीं कंपनी ने अपने नए मॉडल को स्पोर्टी लुक देने के लिए इसमें साइड बॉडी ग्राफिक्स, ब्लैक ट्रंक गार्निश जैसा वर्क किया है. गाड़ी में ब्लैक रूफ फॉयल भी मिलता है. बता दें कंपनी लीजेंड एडिशन की सीमित यूनिट्स की ही बिक्री करेगी. 

HIGHLIGHTS

  • Polo Legend edition की लिमिटेड यूनिट्स ही बेची जाएंगी
  • कंपनी के इस वैरिएंट के सुरक्षा मानकों में 4 स्टार्स मिले हैं
Polo Legend edition news Polo Legend edition Volkswagen Polo Comfortline Automatic Volkswagen Polo Comfortline Price Volkswagen Polo Comfortline
      
Advertisment