बिहार में महिलाओं को सेनेटरी पैड बांटने का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए : नाना पटोले
पीएम मोदी 18 जुलाई को आएंगे बिहार, डिप्टी सीएम ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
बल्लेबाज अच्छा कर रहे हैं, गेंदबाजी अच्छी होगी तभी जीतेंगे : अशोक अस्वलकर
IND vs ENG: एजबेस्टन में चला मियां मैजिक, 407 पर ऑलआउट इंग्लैंड, भारत के पास अभी भी है इतने रनों की बढ़त
त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद में बोले PM मोदी- भारत में लोकतंत्र की गहरी जड़ें
अलका लांबा ने भाजपा को महिला विरोधी बताया
उत्तर प्रदेश के आठ जिलों में 50 बेड के नए आयुष अस्पताल के लिए 651.81 करोड़ रुपए मंजूर
बांदा कृषि विवि को नैक में 'ए' ग्रेड, राज्यपाल ने कृषि शिक्षा के लिए बताया मील का पत्थर
हॉलीवुड सुपरस्टार ब्रैड पिट के साथ करीना का फैन गर्ल मोमेंट, शेयर की तस्वीर

VIVO का क्रिसमस पर धमाकेदार ऑफर, V और Y सीरीज के स्मार्टफोन पर दे रहा भारी छूट

चाइनीज स्‍मार्टफोन कंपनी Vivo ने क्रिसमस के मौके पर शुक्रवार को V और Y सीरीज के स्‍मार्टफोन पर भारी छूट देने का ऐलान किया है. Vivo ने V20 Pro, V20, V20 SE, Y30 और Y51 स्मार्टफोन पर भारी डिस्‍काउंट देने का ऐलान किया है.

चाइनीज स्‍मार्टफोन कंपनी Vivo ने क्रिसमस के मौके पर शुक्रवार को V और Y सीरीज के स्‍मार्टफोन पर भारी छूट देने का ऐलान किया है. Vivo ने V20 Pro, V20, V20 SE, Y30 और Y51 स्मार्टफोन पर भारी डिस्‍काउंट देने का ऐलान किया है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
vivo

VIVO का क्रिसमस पर धमाकेदार ऑफर, V और Y सीरीज के स्मार्टफोन पर छूट( Photo Credit : File Photo)

चाइनीज स्‍मार्टफोन कंपनी Vivo ने क्रिसमस के मौके पर शुक्रवार को V और Y सीरीज के स्‍मार्टफोन पर भारी छूट देने का ऐलान किया है. Vivo ने V20 Pro, V20, V20 SE, Y30 और Y51 स्मार्टफोन पर भारी डिस्‍काउंट देने का ऐलान किया है. VIVO के V20Pro स्‍मार्टफोन को खरीदने पर 80% का बायबैक और 1500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जाएगा. VIVO के पुराने डिवाइस को एक्‍सचेंज करने पर इस ऑफर का लाभ उठाया जा सकेगा. 

Advertisment

इसके अलावा कंपनी Vivo V20 Pro और Vivo V20 पर एक बार का स्क्रीन रिप्लेसमेंट का ऑफर भी दे रही है. 21 दिसंबर से शुरू होने वाले इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को केवल 999 रुपये देने होंगे. V सीरीज के स्‍मार्टफोन को डेबिट या क्रेडिट कार्ड से EMI पर खरीदने पर ग्राहकों को 10 फीसदी का कैशबैक दिया जाएगा. बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड से Vivo V Series के स्‍मार्टफोन को खरीदने पर फ्लैट 10 फीसदी का कैशबैक दिया जाएगा. 

हाल ही में लांच किए गए Vivo V20 Pro स्‍मार्टफोन की खासियत की बात करें तो ड्यूल 5G सपॉर्ट के साथ 6 | 44 इंच का HD + AMOLED डिस्प्ले, HDR10 सपॉर्ट मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट स्टैंडर्ड 60Hz होगा. फ़ोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर होगा. सेल्फी के लिए 44 मेगापिक्सल प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस वाला ड्यूल कैमरा सेटअप होगा. साथ ही 4000mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ मिलेगी.

Source : IANS

vivo वीवो Vivo Smartphone वीवो स्‍मार्टफोन Vivo Sale Vivo Christmas Offer Christmas Sale वीवो सेल
      
Advertisment