Advertisment

Vivo V19 यूज करना पहले से अधिक मजेदार होगा, स्‍मार्टफोन को मिला Android 11 अपडेट

पिछले साल भारत में लांच किए गए चाइनीज स्‍मार्टफोन Vivo V19 के लिए Android 11 अपडेट जारी किया गया है. पिछले साल मई में इस स्‍मार्टफोन को Android 10 पर आधारित Funtouch OS 10 के साथ भारत में लांच किया गया था.

author-image
Sunil Mishra
New Update
android 11

Vivo V19 यूज करना पहले से अधिक मजेदार होगा, जानें कैसे( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

पिछले साल भारत में लांच किए गए चाइनीज स्‍मार्टफोन Vivo V19 के लिए Android 11 अपडेट जारी किया गया है. पिछले साल मई में इस स्‍मार्टफोन को Android 10 पर आधारित Funtouch OS 10 के साथ भारत में लांच किया गया था. कंपनी ने भारत में इसे सबसे सफल स्‍मार्टफोन बताया है. Vivo ने Vivo V19 के लिए Android 11 का बीटा अपडेट जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि Android 11 Beta Update का बिल्ड नंबर Vivo rev 6.71.16 और साइज 3.7GB है. अपडेट के बाद Vivo V19 स्‍मार्टफोन यूजर्स को जनवरी 2021 सिक्योरिटी पैच, नोटिफिकेशन हिस्ट्री, चैट फंक्शन, चैट बबल और मीडिया कंट्रोल में बदलाव दिखाई देगा. 

अगर आप Vivo V19 स्‍मार्टफोन यूजर हैं और Android 11 का अपडेट नोटिफिकेशन नहीं मिला है, तो फोन की सेटिंग में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट के ऑप्‍शन पर टैप कर सकते हैं. उसके बाद डाउनलोड ऑप्‍शन पर टैप कर अपडेट को इंस्टॉल कर सकते हैं. 

Vivo V19 में डुअल-सिम (नैनो) स्‍लॉट दिया गया है. खासियत की बात करें तो इस स्‍मार्टफोन में 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) Super AMOLED Display है. OctaCore Qualcomm Snapdragon 712 Processor से लैस Vivo V19 स्‍मार्टफोन में 8 GB RAM दी गई है. यह स्‍मार्टफोन 128 जीबी और 256 जीबी दो स्‍टोरेज वेरिएंट में उपलब्‍ध है. Vivo V19 के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसे एल-शेप में फोन के ऊपर में बाएं कोने पर सेट किया गया है.

48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर एफ/1.79 अपर्चर के साथ, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा एफ/2.2 अपर्चर के साथ और दो 2 मेगापिक्सल के मैक्रो और बोकेह फंगशन वाले सेंसर के साथ एफ/2.4 अपर्चर मिलेगा. रियर कैमरा फीचर्स में सुपर नाइट मोड, अल्ट्रा-स्टेबल वीडियो, आर्ट पोर्ट्रेट वीडियो, सुपर मैक्रो और बोकेह पोर्ट्रेट आदि भी मिलेगा.

इससे पहले Vivo ने भारत में Vivo V19 की कीमतों में 5 हजार रुपये की कटौती की थी. 1 फरवरी से नई कीमतों के साथ Vivo V19 स्‍मार्टफोन्‍स को खरीदा जा सकता है. Vivo V19 स्मार्टफोन का 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट कीमतों में कटौती के बाद 21,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. पहले इस वेरियंट की कीमत 24,990 रुपये थी, जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट वाला स्‍मार्टफोन 27,990 रुपये की जगह 24,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Source : News Nation Bureau

VIVO Funtouch OS Vivo V19 Android 11 वीवो स्‍मार्टफोन Vivo Smartphone Funtouch OS 11 Vivo V19 Update
Advertisment
Advertisment
Advertisment