5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Vivo U20 स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ इतने से शुरू

भारत में अपनी यू सीरीज का विस्तार करते हुए चीनी हैंडसेट निर्माता वीवो (Vivo) ने शुक्रवार को 10,990 रुपये की शुरुआती कीमत से अपना यू20 (Vivo U20) स्मार्टफोन लॉन्च किया.

भारत में अपनी यू सीरीज का विस्तार करते हुए चीनी हैंडसेट निर्माता वीवो (Vivo) ने शुक्रवार को 10,990 रुपये की शुरुआती कीमत से अपना यू20 (Vivo U20) स्मार्टफोन लॉन्च किया.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Vivo U20 स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ इतने से शुरू

Vivo smartphone( Photo Credit : (फोटो-IANS))

भारत में अपनी यू सीरीज का विस्तार करते हुए चीनी हैंडसेट निर्माता वीवो (Vivo) ने शुक्रवार को 10,990 रुपये की शुरुआती कीमत से अपना यू20 (Vivo U20) स्मार्टफोन लॉन्च किया. डिवाइस दो वेरिएंट 4 जीबी प्लस 64 जीबी और 6जीबी प्लस 64जीबी में रेसिंग ब्लैक और ब्रलेज ब्लू में क्रमश: 10,990 और 11,990 रुपये की कीमत में उपलब्ध है. वीवो 20 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 और 5000 एमएच की बैटरी से लैस है, जो बॉक्स के अंदर 18वॉट फास्ट चार्जर के साथ आता है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: 3000 के फोन में आई खराबी, कंपनी पर लगा 10,000 का जुर्माना, जानें Consumer Forum में कैसे करें शिकायत

कंपनी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा की फैसिलिटी में यू20 का निर्माण हुआ है. अमेजन डॉट इन और वीवो इंडिया ई-स्टोर में स्मार्टफोन 28 नवंबर से उपलब्ध रहेगा.

वीवो इंडिया के निदेशक (ब्रांड स्ट्रेटर्जी) निपुण मार्या ने एक बयान में कहा, 'भारत में यू10 को मिली प्रतिक्रिया के बाद हमें यू सीरीज के दूसरे पोर्टफोलियो वीवो यू20 की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है.'

यू20 में 6.53 इंच एफएचडी प्लस 'हालो फुलव्यू डिस्प्ले' है. डिवाइस में 16 एमपी का सेल्फी कैमरा और एक एआई ट्रिपल कैमरा सेटअप 16एमपी प्लस 8एमपी प्लस 2एमपी सेंसर दिया गया है.

vivo Gadget News In Hindi Vivo Smartphone Gadget Launch Vivo U20
Advertisment