चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने बुधवार को कहा कि हाल ही में लांच हुए उसके स्मार्टफोन 'वी11 प्रो' को खरीदने के लिए 6-11 सितंबर के बीच एक लाख से ज्यादा लोगों ने पहले ही बुकिंग करा ली है और वह पहले बुकिंग कराने वाले प्रत्येक उपभोक्ता के 100 रुपये केरल बाढ़ राहत कोष में दान करेगी. वीवो इंडिया के निदेशक (ब्रांड रणनीति) निपुण मारिया ने कहा, "हमें 'वी11 प्रो' के लिए एक लाख से ज्यादा बुकिंग के ऑर्डर पहले ही मिल गए हैं, जो मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में एक करोड़ से ज्यादा रुपये में बदल जाएंगे."
कंपनी केरल में 22 अगस्त से 22 सितंबर के बीच बिकने वाले हर वीवो मोबाइल (सभी मॉडलों में) पर भी 50 रुपये का योगदान करेगी.
6.4 इंच की 'सुपर एमोल्ड हालो फुल व्यू डिस्प्ले' वाले वीवो 'वी11 प्रो' में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, फेस-अनलॉक फीचर, और कव्र्ड 3डी बॉडी जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं हैं.
एंड्रॉयड 8.1 ओरियो वाले वी11 प्रो की कीमत 25,990 रुपये है, और इसमें छह जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी है.
और पढ़ेंः iPhone X बना एप्पल का सबसे ज्यादा कमाई कराने वाला मॉडल
'वी11 प्रो' में 12 एमपी और पांच एमपी का दो सामान्य कैमरे तथा 'डुअल पिक्सेल ऑटोफोकस' वाला 25 एमपी का सेल्फी कैमरा है.
Source : IANS