Vivo ने लॉन्च किया Z1x Smartphone, यहां जाने कीमत और फीचर्स

चीनी स्मार्ट फोन मेकर वीवो (Vivo) ने बुधवार को जेड-सीरिज (Vivo Zed Series) पॉर्टफोलियो में 8जीबी रैम वाला एक नया 'जेड 1 एक्स' (Vivo Z1x smartphone) वेरिएंट लांच किया है. इसकी कीमत 21,990 रुपये है.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
Vivo ने लॉन्च किया Z1x Smartphone, यहां जाने कीमत और फीचर्स

Vivo Z1x smartphone( Photo Credit : (फोटो- .vivo.com))

चीनी स्मार्ट फोन मेकर वीवो (Vivo) ने बुधवार को जेड-सीरिज (Vivo Zed Series) पॉर्टफोलियो में 8जीबी रैम वाला एक नया 'जेड 1 एक्स' (Vivo Z1x smartphone) वेरिएंट लांच किया है. इसकी कीमत 21,990 रुपये है. 'फ्यूजन ब्लू' वेरिएंट में 8जीबी प्लस 128जीबी डिवाइस हाल ही में लॉन्च हुए जेड 1 एक्स स्मार्टफोन का विस्तार है. 'जेड 1 एक्स' क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 एआईई चिपसेट, 4,500 एमएएच की बैटरी के साथ '22.5 वॉट वीवो फ्लैश चार्ज तकनीक से लैस है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ 4 कैमरे वाला वाला स्मार्टफोन, Redmi ने बाजार में उतारा Note 8 Series

डिवाइस 48एमपी प्राइमरी कैमरा, 8एमपी सुपर वाइड-एंगल कैमरा और 2एमपी डेप्थ कैमरा के साथ एआई- इनेबल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है. 16.20 सीएम (6.38) एफएचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आने वाले डिवाइस में 32 एमपी सेल्फी कैमरा है.

एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंकों के साथ नए वीवो जेड 1 एक्स 8जीबी पर 5 फीसदी कैशबैक ऑफर है, ग्राहक इसका लाभ उठा सकते हैं.

Vivo Smartphones Vivo Z1X vivo Gadget Launch Vivo Smartphone New Gadget Launch
      
Advertisment