logo-image

X60 सीरिज के स्‍मार्टफोन से VIVO करने वाली है बड़ा धमाका, जानें खासियत

चाइनीज स्‍मार्टफोन कंपनी Vivo जल्द ही X60 सीरीज के स्मार्टफोन से पर्दा उठाने वाली है. हालांकि इस बारे में अभी आधिकाारिक रूप से कंपनी की ओर से कुछ भी नहीं कहा गया है.

Updated on: 06 Dec 2020, 04:42 PM

नई दिल्ली:

चाइनीज स्‍मार्टफोन कंपनी Vivo जल्द ही X60 सीरीज के स्मार्टफोन से पर्दा उठाने वाली है. हालांकि इस बारे में अभी आधिकाारिक रूप से कंपनी की ओर से कुछ भी नहीं कहा गया है. VIVO की नई सीरीज में X60, X60 Pro, X60 Pro+ और X60s हैंडसेट लांच किए जाने की खबरें आ रही हैं. लांचिंग से पहले VIVO X60 Series के V2059A, V2047A और V2046A मॉडल नंबर वाले तीन मॉडल को 3C सर्टिफिकेशन मिला है. बताया जा रहा है कि VIVO के नए स्‍मार्टफोन्‍स में 33 वॉट का चार्जिंग सपॉर्ट मिलेगा. 

Vivo के X50 Pro Plus में 44 वॉट का चार्जिंग सपॉर्ट दिए जाने की खबरें आ रही हैं. इससे पहले कहा गया था कि X60 Series के प्रो मॉडल में पंच-होल डिस्प्ले की सुविधा होगी. रियर पर तीन सेंसर के साथ रेक्टांगुलर कैमरा होगा. X60 S स्‍मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर हो सकता है, जो 33 वॉट की चार्जिंग सपॉर्ट के साथ मिलेगा. 

VIVO X20 PRO क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर से लैस होगा. इस स्‍मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आएगी.