Video Game आपके लाडले को दिलाएगा एयरफोर्स में नौकरी, जानें कैसे

अगर आप एयरफोर्स में कॅरियर बनाना चाहते हैं तो पढ़ाई, लिखाई के साथ-साथ अब वीडियो गेम भी आपकी मदद करेगा.

अगर आप एयरफोर्स में कॅरियर बनाना चाहते हैं तो पढ़ाई, लिखाई के साथ-साथ अब वीडियो गेम भी आपकी मदद करेगा.

author-image
Drigraj Madheshia
New Update
Video Game आपके लाडले को दिलाएगा एयरफोर्स में नौकरी, जानें कैसे

प्रतिकात्‍मक चित्र

अगर आप एयरफोर्स में कॅरियर बनाना चाहते हैं तो पढ़ाई, लिखाई के साथ-साथ अब वीडियो गेम भी आपकी मदद करेगा. भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने युवाओं को आकर्षित करने के लिए छोटी उम्र से ही जंगी जहाज उड़ाने की ट्रेनिंग देने की शुरुआत की है. इसके लिए वायुसेना का नया मोबाइल वीडियो गेम गार्जियन्स ऑफ स्काई (Guardians of Sky)अब मोबाइल फोन पर धूम मचाएगा. यही नहीं यूएस एयरफोर्स ने मई 2018 में बच्चों के लिए वीडियो गेम लांच का एलान किया और उसका मक़सद वीडियो गेम के ज़रिये भविष्य के टैलेंट की खोज भी है. यूएस एयरफोर्स आईपी ऐड्रेस के ज़रिये गेम के सभी टास्क को पूरा करने वाले बच्चों पर नज़र रखेगी, जो बच्चे सभी टास्क को पूरा कर लेंगे , यूएस एयरफोर्स उन्हें एयरफोर्स में भर्ती के लिए प्रोत्साहित करेगी.

Advertisment

यानी अब आपके बच्‍चे मोबाइल या टैब पर वीडियो गेम खेल रहे हों तो उन्‍हें डांटने के बजाय वायुसेना का नया मोबाइल वीडियो गेम गार्जियन्स ऑफ स्काई (Guardians of Sky)को डाउनलोड करके दे दें. फिर देखिए आपका लाडला आराम से अपने मोबाइल पर जंगी जहाज उड़ाएगा. बच्चे मोबाइल पर उंगलियां घुमाएंगे और गेम ऑन. सुखोई और एमआई जैसे लड़ाकू विमान की सॉर्टी शुरू हो गई, टेक ऑफ, हमला, टारगेट पर बमबार्डिंग और फिर लैंडिंग.

ऐसे करें डाउनलोड

गूगल प्‍ले स्‍टोर पर इस गेम को डाउनलोड किया जा सकता है. इसमें दस तरह के विमानों से खेल होता है. भारत की वायुसेना के मुकाबले एक काल्पनिक दुश्मन देश है ज़ारूज़िया, जिसके सामरिक ठिकानों पर खेलने वाला पायलट बम बरसाता है या फिर समंदर में फंसे अपने देश के बेड़े को समुद्री डाकुओं से छुड़ाता है. खेल तैयार करने में भी कई चुनौतियां ध्यान में रखी गईं.

यूएस एयरफोर्स भी लांच करेगी वीडियो गेम

  • यूएस एयरफोर्स ने मई 2018 में बच्चों के लिए वीडियो गेम लांच का एलान किया था
  • यूएस एयरफोर्स का मक़सद वीडियो गेम के ज़रिये भविष्य के टैलेंट की खोज भी है
  • यूएस एयरफोर्स इस गेम के ज़रिये , गेम खेलने वाले बच्चों पर नज़र भी रखेगी
  • यूएस एयरफोर्स आईपी ऐड्रेस के ज़रिये गेम के सभी टास्क को पूरा करने वाले बच्चों पर नज़र रखेगी
  • जो बच्चे सभी टास्क को पूरा कर लेंगे , यूएस एयरफोर्स उन्हें एयरफोर्स में भर्ती के लिए प्रोत्साहित करेगी
  • वीडियो गेम पर आधारित हॉलीवुड की ये फिल्म 1984 में रिलीज़ हुई थी , इस फिल्म में एलेक्स नाम के एक बच्चे की कहानी दिखाई गयी है

यह भी पढ़ेंःआखिर लोग क्‍यों कर लेते हैं खुदकुशी, अगर आपके जानने वाले में दिखे यह लक्षण तो हो जाएं सावधान

  • एलेक्स एक ट्रेलर पार्क में अपनी माँ और छोटे भाई के साथ रहता है , एलेक्स के पास वक़्त गुज़ारने के लिए Starfighter", नाम के वीडियो गेम का ही सहारा होता है
  • Starfighter , स्पेस में होने वाली लड़ाई पर आधारित गेम है , जिसमें गेम खेलने वाले को इस स्पेस वार में Xur और Ko-Dan Armada नाम के दुश्मन को हराना होता है
  •  एलेक्स इस गेम में इतना महारत हासिल कर लेता है की वो इस गेम में सबसे ज़्यादा पॉइंट हासिल करने वाला खिलाड़ी बन जाता है और स्पेस गेम में Xur और Ko-Dan Armada को हरा देता है
  • एलेक्स के इस टैलेंट को देखते हुए एक दिन गेम बनाने वाला शख्स Centauri, उससे मुलाक़ात करने आता है , और उसे एक खूबसूरत कार में ड्राइव पर ले जाता है , ये कहते हुए की ये तुम्हारी जीत का इनाम है
  • दरअसल Starfighter गेम बनाने वाला शख्स Centauri, एक एलियन होता है , जो स्पेस से लगातार एलेक्स पर नज़र रख रहा होता है , और एलेक्स जिस गेम को खेल रहा होता है वो गेम नहीं बल्कि स्पेस में चल रहे युद्ध की हकीकत होती है
  • एलेक्स जिस कार में बैठता है वो एक स्पेस शिप होता है , जो एलेक्स को सीधे स्पेस में ले जाता है और एलेक्स को एलियन डिफेंस फ़ोर्स का हिस्सा बनाया जाता है

यूएस आर्मी अब तक 41 वीडियो गेम लांच कर चुकी है

  • इंडियन एयरफोर्स ऐसा गेम पहले भी लांच कर चुका है , इस गेम का नाम Guardians of the Skies है
  • यूएस आर्मी ने 2002 में Recon नाम से first-person shooter (FPS) video गेम लांच किया था
  • यूएस आर्मी 2014 तक ऐसे 41 गेम लांच कर चुकी है
  • यूएस आर्मी ने अगस्त 2013 में America's Army: Proving Grounds नाम से गेम लांच किया था
  • यूएस में ऐसे गेम बनाने का खर्च यूएस गवर्नमेंट देती है , जिसे कोई भी फ्री डाउनलोड कर सकता है
  • यूएस आर्मी लोगों से जुड़ने के लिए वर्चुअल मिलिट्री एक्सपेरिएंस नाम से कई प्रोग्राम भी करती है
  • वर्चुअल मिलिट्री एक्सपेरिएंस में एयर शो , एम्यूजमेंट पार्क और स्पोर्टिंग इवेंट का आयोजन होता है

Source : News Nation Bureau

Indian Air Force iaf The Last Starfighter Starfighter Centauri Guardians of Sky iaf mobile game indian air force mobile game Indian Air Force A cut above iaf android game iaf iOS game download iaf game download Air Chief Marsh
      
Advertisment