logo-image

भारत में सबसे तेज़ मोबाइल नेटवर्क के मामले में VI ने सबको पछाड़ा, दूसरे नंबर पर Airtel तो तीसरे पर खिसका Jio 

Vodafone Idea (VI) भारत का सबसे तेज मोबाइल नेटवर्क के रूप में उभरा है. इस साल के तीसरी तिमाही के जारी आंकड़ों के अनुसार, VI का औसत डाउनलोडिंग स्पीड 13.47Mbps रहा, जबकि औसत अपलोड स्पीड 6.19 Mbps रहा. दूसरे नंबर पर Airtel रही.

Updated on: 29 Oct 2020, 05:55 PM

नई दिल्ली:

Vodafone Idea (VI) भारत का सबसे तेज मोबाइल नेटवर्क के रूप में उभरा है. इस साल के तीसरी तिमाही के जारी आंकड़ों के अनुसार, VI का औसत डाउनलोडिंग स्पीड 13.47Mbps रहा, जबकि औसत अपलोड स्पीड 6.19 Mbps रहा. दूसरे नंबर पर Airtel रही, जिसकी औसत डाउनलोड स्पीड 13.58Mbps रही तो औसत अपलोड 4.15Mbps रही है. नेटवर्क अनालिस्ट और स्पीड टेस्ट फ़र्म Ookla ने ये आंकड़े जारी किए हैं. तीसरे नंबर पर खिसकी रिलायंस जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 9.71Mbps रही, जबकि औसत अपलोड स्पीड 3.41Mbps रही. 

भारत में रिलायंस जियो 4G उपलब्धता के मामले में 99.7% नंबर- 1 पर है, जबकि एयरटेल 98.7% के साथ दूसरे नंबर पर तो VI तीसरे नंबर पर रही, जिसकी 4G उपलब्धता 91.1% है.

Ookla की ओर से जारी मोबाइल डेटा स्‍पीड के मामले में भारत 131वें नंबर पर है, जबकि इस लिस्ट में कुछ 138 देश हैं. भारत पिछले कुछ महीनों के मुकाबले दो से तीन पायदान नीचे खिसका है. स्पीड की बात करें तो भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान, नेपाल और श्रीलंका भारत से ऊपर जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.