इस महीने धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार है ये Smartphone, यहां चेक करें दाम

Upcoming Smartphones 2022: सैमसंग मोटोरोला जैसी बेहतरीन इलेक्टॉनिक्स कंपनियां अपने नए डिवाइस लॉन्च कर रही हैं. आप भी इन नए स्मार्टफोन के फीचर पर अपने बजट के हिसाब से नजर डाल सकते हैं.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Upcoming Smartphones 2022

Upcoming Smartphones 2022( Photo Credit : Social Media)

Upcoming Smartphones 2022: आपका पुराना स्मार्टफोन भी बहुत ज्यादा हैंग करता है तो ये सही समय है. इस महीने अगस्त में बहुत सी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियां अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही हैं. ऐसे में आप भी पुराने स्मार्टफोन की जगह नया खरीद घर ला सकते हैं. सैमसंग मोटोरोला जैसी बेहतरीन इलेक्टॉनिक्स कंपनियां अपने नए डिवाइस लॉन्च कर रही हैं. आप भी इन नए स्मार्टफोन के फीचर पर अपने बजट के हिसाब से नजर डाल सकते हैं. आइए जानते हैं कौन से स्मार्टफोन मचाने आ रहे हैं धूम इस बार

Advertisment

सैमसंग
इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी सैमसंग इस महीने  Samsung Galaxy Z Fold 4 और Flip 4 को ग्राहकों के लिए पेश करने जा रही है. सैमसंग के दोनों ही स्मार्टफोन कल यानि 10 अगस्त को लॉन्च होने जा रहे हैं. कंपनी ने अपने न्यू डिवाइस के लिए प्री- बुकिंग शुरू कर दी थी, जिसके बाद बहुत जल्द नए स्मार्टफोन पेश होने जा रहे हैं. सैमसंग के दोनों डिवाइस में 4400 एमएएच की बैटरी दी जाएगी. माना जा रहा है कि न्यू डिवाइस ट्रिपल लेंस कैमरा के साथ लाए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः Smartphone से जुड़ी ये आदतें बना रही हैं आपको बीमार, भूलकर भी ना करें ये काम

मोटोरोला
इस महीने इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी मोटोरोला भी अपने ग्राहकों के लिए खास पेशकश लाने जा रही है. कंपनी ग्राहकों के लिए अपने नए 5G डिवाइस Moto G62 5G को 11 अगस्त को लॉन्च करने की तैयारियों में है. बाजार के जानकारों की मानें तो नया स्मार्टफोन ग्राहकों के बजट को देखते हुए लाया जा रहा है, यानि नया स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए पॉकेट फ्रेंडली होगा. भारत में लॉन्च होने वाले डिवाइस को यूरोप में लॉन्च हो चुके डिवाइस से अलग माना जा रहा है. कंपनी का स्मार्टफोन भी ट्रिपल लेंस कैमरा के साथ पेश होगा. इसमें 5000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है.

रियलमी 
इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी रियलमी भी अपना न्यू डिवाइस रियलमी 9i 5G (Realme 9i 5G) इसी महीने पेश करने जा रही है. रियल मी अपने नए डिवाइस रियलमी 9i 5G (Realme 9i 5G) को अठ्ठारह अगस्त को पेश करने जा रही है. रियलमी 9i 5G (Realme 9i 5G) का लुक और डिजाइन रियलमी के सीरीज 9 के तहत ही होगा. जानकारी हो कि इस साल की शुरुआत में कंपनी ने अपना 4G डिवाइस रियलमी 9i 4G (Realme 9i 4G) Realme 9i 4G पेश किया था. 

Powerful Smartphone Moto G62 5G Samsung Galaxy Z Fold 4 Realme 9i 5G upcoming smartphones 2022
      
Advertisment