logo-image

Smartphone: इस महीने लॉन्च हो रहे ये धांसू फोन, दाम छोड़िये लुक्स से ही उड़ा रहे गर्दा

Upcoming Smartphone In India

Updated on: 05 Dec 2022, 11:28 AM

नई दिल्ली:

Upcoming Smartphone In India: एक नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको नए साल का इंतजार करने की जरूरत नहीं है. जी हां, साल का आखिरी महीना आपके लिए एक नई सौगात लेकर आ रहा है. साल के आखिरी महीने में बहुत सी इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां नए स्मार्टफोन पेश करने जा रही हैं. इस कड़ी में सैमसंग, रियलमी और वीवो जैसे ब्रांड का नाम सामने आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि ये इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां अपने ग्राहकों को कुछ नए स्मार्टफोन का तोहफा साल के खत्म होते होते दे सकती हैं. आइए जल्दी से जान लेते हैं, किन मॉडलों की हो रही है मार्केट में चर्चा

Samsung Galaxy M04

माना जा रहा है इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग इसी महीने अपने M04 मॉडल को पेश कर सकती है. कंपनी के Samsung Galaxy M04 को लॉन्च होने की आधिकारिक जानकारी फिलहाल नहीं मिली है. बाजार के जानकारों का मानना है कि स्मार्टफोन 5000 एमएएच की बैटरी के साथ पेश हो सकता है. स्मार्टफोन में 6.5 इंच की एचडी डिसप्ले मिल सकती है. साथ ही स्मार्टफोन MediaTek Helio G35 प्रोसेसर के साथ लाया जा सकता है.]

ये भी पढ़ियेः Smartphone Tips: खचाखच भरा है फोन, इन तरीकों से चुटकियों में खाली होगी स्पेस

Realme 10 Pro Series

चर्चाओं में कि चीनी कंपनी रियल मी अपनी 10 प्रो सीरीज के दो मॉडल इसी महीने पेश कर सकती हैं. 8 दिसम्बर को कंपनी Realme 10 Pro और Realme 10 Pro प्लस पेश कर सकती है. कंपनी Realme 10 Pro को 5000 एमएएच की बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है. इसके अलावा स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है. वहीं दूसरी ओर Realme 10 Pro प्लस को MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर के साथ लाया जा सकता है. Realme 10 Pro प्लस भी 5000 एमएएच की बैटरी के साथ लाया जा सकता है.

Vivo Y02

सैमसंग और रियलमी के अलावा वीवो भी इस साल के आखिरी महीने में अपना एक नया स्मार्टफोन वीवो Y02 पेश कर सकती है. कंपनी का नया डिवाइस MediaTek Helio P22 प्रोसेसर के साथ लाया जा सकता है. स्मार्टफोन में 6.51 इंच की डिसप्ले मिल सकती है.