गांधी जयंती पर ट्विटर इंडिया का खास तोहफा,पेश किया 'गांधी इमोजी'

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को खास तरह से मनाने के लिए 'गांधी इमोजी' पेश किया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
गांधी जयंती पर ट्विटर इंडिया का खास तोहफा,पेश किया 'गांधी इमोजी'

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को खास तरह से मनाने के लिए 'गांधी इमोजी' पेश किया है। दुनिया भर के लोग अपने ट्वीट में इसका उपयोग कर सकते हैं। इमोजी में महात्मा गांधी का चित्र है।

Advertisment

ट्विटर इंडिया ने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के इमोजी को आधिकारिक रूप से पेश किया। यह इमोजी आठ अक्टूबर 2018 तक उपलब्ध रहेगा।

ट्विटर ने कहा कि नए इमोजी में महात्मा गांधी का चित्र पेश किया गया है। हैशटैग गांधीजयंती, एमकेगांधी, बापूएट150, महात्मागांधी, माईगांधीगिरि, महात्माएट150 और नेक्ससऑफगुड सहित अन्य के साथ इसका उपयोग किया जा सकता है।

Source : News Nation Bureau

Father Of The Nation Gandhi Jayanti Day Mahatma Gandhi
      
Advertisment