शानदार कैमरा... जबरदस्त परफॉर्मेंस! 5000 ₹ से भी कम कीमत के ये स्मार्टफोन

महज 5000 रुपये की किफायती कीमत पर दमदार फीचर्स और धमाकेदार परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. आइये इन फोन्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानें...

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
PC            19

smartphone( Photo Credit : news nation)

₹5 हजार में इससे धांसू स्मार्टफोन नहीं मिलेगा! आजकल स्मार्टफोन हर किसी की जरूरत है. ऑफिस मीटिंग से लेकर गर्लफ्रेंड से वीडियो चैटिंग तक, या फिर काॅलेज प्रोजेक्ट से लेकर स्कूल होमवर्क तक, सब कुछ स्मार्टफोन पर होता है. ऐसे में कम बजट में शानदार फोन की दरकार है. इसलिए अगर आप भी महज 5000 रुपये की किफायती कीमत पर दमदार फीचर्स और धमाकेदार परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो समझिए आपका काम हो गया... आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे 5 तगड़े स्मार्टफोन, जिनके धाकड़ स्पेसिफिकेशन, पावरफुल कैमरा और धांसू बैटरी लाइफ आपका दिल जीत लेगी... 

Advertisment

Xifo JMAX V20

सस्ते में शानदार फोन चाहिए तो Xifo JMAX V20 बेहतर ऑप्शन है. जो लोग काफी कम खर्च में नए फोन की तलाश में है, उनके लिए ये परफेक्ट है. इस फोन में 5.5-इंच की मल्टी-टच कैपेसिटिव टचस्क्रीन मिल जाएगी, जिसमें आप अपनी मन पसंदीदा मूवी, वेब सीरीज या फिर गेम खेल सकते हैं. वहीं सेल्फी और रिल्स के दीवानों के लिए 2 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा, साथ ही साथ 5 एमपी ऑटो फोकस रियर कैमरा फ्लैश के साथ मिल जाता है. पुराने फोन्स की तरह ही इसकी बैटरी रिमूवेबल है, यानि आप बैटरी को निकाल सकते हैं. इतने सारे कमाल के फीचर्स के बावजूद इसकी कीमत है महज 3,899 ₹, जिसे आप ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से आसानी से खरीद सकते हैं... फोटो देखिए... 

publive-image

IKALL K2

ये फोन आपको 4 हजार रुपये से भी कम दाम में मिल जाएगा. सस्ते फोनों के लिए ये काफी कीफायती विकल्प है. IKALL K2 में आपको कमाल का कैमरा, जबरदस्त इंटरनल मेमोरी और अच्छी-खासी परफॉर्मेंस देखने को मिल जाएगी. चलिए इसके फीचर्स पर गौर करें, दरअसल फोन निर्माताओं ने IKALL K2 को कम दाम और बेहतर सुविधा वाला फोन बनाने की कोशिश की है, जिसके तहत इसमें सेल्फी शौकीन के लिए 2MP फ्रंट कैमरा और 5MP रीयर कैमरा दिया गया है. पूरा दिन ये आपका साथ दे सके, इसलिए इसमें 2200 एमएएच ली-आयन बैटरी मौजूद है. न सिर्फ इतना, बल्कि इसमें आपकी जिंदगी से जुड़े तमाम प्रीशियस मोमेंट को स्टोर करने के लिए 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल मेमोरी की सुविधा दी गई है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इतने सारे कमाल के फीचर्स से भरपूर इस फोन की कीमत है सिर्फ और सिर्फ 3,699 ₹... फोटो देखिए...

publive-image

LYF C 459

अगर स्मार्टफोन ही चाहिए, तो ज्यादा खर्च क्यों करें, इसलिए आपके सामने पेश है एक और किफयती स्मार्टफोन, जिसके लिए आपको खर्च करने होंगे बहुत कम रुपये. इस फोन का नाम है LYF C 459. कम खर्च में ये फोन आपको बहुत ही बेहतरीन फीचर्स देगा, साथ ही साथ आपकी जेब पर भी लोड नहीं पड़ेगा. न सिर्फ इतना, बल्कि इस फोन में आपको मिलेगी जियो प्राइम मेंबरशिप, जिससे आप जियो की तमाम सुविधाओं का आनंद उठा सकते हैं. इस फोन के फीचर्स पर गौर करें तो, इसमें आपको 2 सिम स्लॉट, 45GB तक अतिरिक्त डेटा. और फोटोग्राफी के लिए 5 एमपी कैमरा दिया गया है, इतने सारे फीचर्स के साथ इस फोन की कीमत है महज 2,990 ₹... फोटो देखिए...

publive-image

Itel A23 Pro

इस स्मार्टफोन की कीमत 4500 ₹ से भी कम है. यानि काफी ही कम बजट में इस शानदार फोन को घर ला सकते हैं. अगर इसके फीचर्स की बात करें, तो इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है. साथ ही इसमें 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें आप आसानी से अपनी मन पसंद मूवी या गेम खेल सकते हैं. अगर आप फोटोग्राफी के शौकिन हैं, तो इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया गया है. साथ ही साथ ये फोन 2400 एमएएच की बैटरी के साथ आता है, ताकि एक चार्ज में अच्छा खासा चले. इन सब फीचर्स के बाद इसकी कीमत है 4199 ₹... फोटो देखिए...

publive-image

Micromax Spark Go

स्मार्टफोन के शौकीन लोगों को महंगे-महंगे फोन खरीदना जरूरी थोड़ी है. कम कीमत में भी Micromax Spark Go जैसे बेहतरीन फोन्स, शानदार फीचर्स के साथ मिल जाते हैं. आइये पहले फीचर्स पर गौर करें, तो दरअसल ये फोन 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. साथ ही इसमें 32 जीबी तक का एसडी कार्ड लगा कर स्टोरेज बढ़ाई जा सकती है. फोटोग्राफी और सेल्फी के शौकीन के लिए इस फोन में खासतौर पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस तरह के तमाम फीचर्स के बाद कंपनी ने इसकी कीमत महज 4,999 रुपये निर्धारित की है... फोटो देखिए...

publive-image

Source : News Nation Bureau

10 best smart phone under 5000 LYF C 459 smart phone price IKALL K2 Micromax Spark Go Xifo JMAX V20 best smartphone under 5000 in india cheapest smartphone under 5000 10 best smart phone cheapest smartphone Itel A23 Pro smart phone smart phone under 5000
      
Advertisment