आज Flipkart पर लगी है Realme 7 की सेल, जानें 64 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन की कीमत और खासियत

आज रियलमी (Realme) के लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी 7 (Realme 7) की फ्लिपकार्ट पर सेल लगी है.दमदार प्रोसेसर से लेकर रैम तक इस फोन में कई खासियत हैं. पिछली बार के सेल में 1 लाख 80 हज़ार लोगों ने इस फोन को खरीदा था.

author-image
Sunil Mishra
New Update
flipkard1

आज Flipkart पर लगी है Realme 7 की सेल, जानें कीमत और खासियत( Photo Credit : File Photo)

आज रियलमी (Realme) के लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी 7 (Realme 7) की फ्लिपकार्ट पर सेल लगी है.दमदार प्रोसेसर से लेकर रैम तक इस फोन में कई खासियत हैं. पिछली बार के सेल में 1 लाख 80 हज़ार लोगों ने इस फोन को खरीदा था. आज शनिवार यानी 19 सितंबर को फ्लिपकार्ट पर एक बार फिर दोपहर 12 बजे से इस फोन की सेल लगी है. सेल में कई तरह के ऑफर कंपनी की ओर से दिए जा रहे हैं. सेल में ग्राहकों को Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर 5% कैशबैक, 299 रुपये में दो साल के लिए डिस्कवरी प्लस प्रीमियम सब्सक्रिप्शन और No Cost EMI के ऑप्शन्स मिलेंगे.

Advertisment

Realme 7 6GB रैम + 64GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज दो वैरियंट में लांच किया गया है. 6GB+64GB वैरियंट की कीमत 14,999 रुपये तो 8GB+128GB वैरियंट की कीमत 16,999 रुपये है. Realme 7 में 5000mAh की बैटरी के साथ 30W Fast Chagring दी गई है.

Realme 7 में 6.5 इंच के फुल HD+ (1080x2400 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले के साथ स्क्रीन 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, सैंपलिंग रेट 120 हर्ट्ज़ और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.5% दिया गया है. फोन में किनारे पर दिए गए पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर है. G95 प्रोसेसर से लैस दुनिया का यह पहला फोन है.

64 मेगापिक्सल सोनी IMX682 प्राइमरी कैमरे से लैस Realme 7 में स्टारी मोड, नाइट स्केप, अल्ट्रा वाइड-ऐंगल वीडियो दिया गया है. फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं. Realme 7 सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा उपलब्‍ध कराया गया है.

Source : News Nation Bureau

Realme FlipKart flipkart offer रियलमी स्‍मार्टफोन Flipkart sale फ्लिपकार्ट सेल Realme Smartphone G95 Processor Realme Offer Realme 7 Sale रियलमी 7वें वेतन आयोग रियलमी सेल Realme 7 Smartphone Realme Sale Realme 7
      
Advertisment