भारत में हमेशा के लिए बैन हुआ TikTok! 58 दूसरे चीनी ऐप्‍स पर भी स्‍थायी रोक

भारत सरकार के सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology) ने टिकटॉक (TikTok) समेत चीन के 59 मोबाइल ऐप्‍स पर स्‍थायी प्रतिबंध (Chinese Apps Ban in India) लगाने का नोटिस जारी किया है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
TikTok

भारत में हमेशा के लिए बैन हुआ TikTok! 58 दूसरे ऐप्‍स पर भी स्‍थायी रोक( Photo Credit : File Photo)

भारत सरकार के सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology) ने टिकटॉक (TikTok) समेत चीन के 59 मोबाइल ऐप्‍स पर स्‍थायी प्रतिबंध (Chinese Apps Ban in India) लगाने का नोटिस जारी किया है. बताया जा रहा है कि चाइनीज ऐप्‍स कंपनियों के स्‍पष्‍टीकरण से सरकार संतुष्‍ट नहीं है, इसलिए इन ऐप्‍स को भारत में हमेशा के लिए बंद (Permanent Ban) किया जा रहा है. 

Advertisment

स्‍थायी पाबंदी को लेकर सरकार ने पिछले हफ्ते ही नोटिस जारी किया था. जून 2020 में इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी एक्‍ट के सेक्‍शन-69A के तहत सरकार ने इन 59 ऐप्‍स पर पाबंदी लगाई थी, जिनमें अलीबाबा का यूसी ब्राउजर (UC Browser) और टेंसेंट का वीचैट (WeChat) ऐप भी शामिल था. देश की संप्रभुता और अखंडता (Sovereignty & Integrity) को खतरा बताते हुए सरकार ने इन ऐप्‍स पर पाबंदी लगाई थी. स्‍थायी पाबंदी लगाने से पहले सरकार ने इन कंपनियों को पक्ष रखने का एक मौका दिया था.

मंत्रालय ने इन कंपनियों को कुछ सवालों की सूची भेजी थी, जिनका कंपनियों को विस्‍तार से जवाब देना था. सरकार ने पिछले 6 माह में 208 दूसरे चीनी ऐप्‍स पर भी पाबंदी लगा दी थी. LAC पर भारत-चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के बाद पैदा हुए तनाव के बाद मोदी सरकार ने इन ऐप्‍स पर बैन लगाया था. इसके बाद कई दौर की बातचीत के बाद भी सीमा विवाद का अब तक कोई हल नहीं निकल पाया है.

Source : News Nation Bureau

Modi Sarkar LAC TikTok मोदी सरकार टिकटॉक chinese apps modi govt
      
Advertisment