WhatsApp के इस नए फीचर से अलग-अलग भाषाओं में बात करना हुआ आसान, जाने कैसे करेगा काम

WhatsApp में लगातार अपडेट के जरिए कई नए फीचर्स पेश किए गए हैं. इस दौरान WhatsApp ने अपने चैट में सीधे मैसेज को ट्रांसलेट करने का फीचर्स पेश किया है. इससे अलग-अलग भाषाओं में बातचीत करना काफी आसान हो जाएगा.

author-image
Publive Team
New Update
WhatsApp New Feature  3

WhatsAPP new feature( Photo Credit : Social Media)

WhatsApp लगातार अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स पेश कर रहा है. अब जल्द ही, आप WhatsApp चैट में सीधे मैसेज को ट्रांसलेट कर सकेंगे. यह फीचर अलग-अलग भाषाओं के बीच संवाद को और भी आसान और सुविधाजनक बनाएगी. इस फीचर के आने से यूजर्स बिना किसी तीसरे ऐप का यूज किए सीधे अपने चैट में मैसेज को ट्रांसलेट कर पाएंगे, जिससे इंटरनेशनल संवाद और भी प्रभावी तरीके से आसान हो जाएगा. इस फीचर को मौजूदा समय में WhatsApp के Android 2.24.15.8 अपडेट के लिए बीटा में 'ट्रांसलेट मैसेज' नाम से टेस्ट किया जा रहा है.

Advertisment

इस नए फीचर्स की मदद से आप किसी भी भाषा में पाए गए मैसेज का अनुवाद (Translation) अपने पसंदीदा भाषा में कर सकेंगे. यह फीचर विशेष रूप से उन यूजर्स के लिए फायदेमंद होगा जो अलग-अलग भाषाओं में बातचीत करते हैं और जिन्हें अक्सर ट्रांसलेट करने की जरूरत होती है.

WhatsApp के इस नए फीचर की लॉन्च डेट की घोषणा अभी होना बाकी है, लेकिन इसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. जैसे ही यह फीचर उपलब्ध होगा, आप इसे अपने चैट में आसानी से यूज कर पाएंगे और अलग-अलग भाषाओं में संवाद करना और भी आसान हो जाएगा.

एंड्रॉयड के लिए व्हाट्सऐप बीटा 2.24.15.5 अपडेट के साथ, व्हाट्सऐप ने वॉयस मैसेज को ट्रांसक्राइब करने का फीचर पेश किया हैं. यह फीचर यूजर्स को अपने वॉयस नोट्स को टेक्स्ट में बदलने का परमिशन देता है, जिससे फास्ट मैसेजिंग करना काफी आसान हो जाता है, क्योंकि इस दौरान आपको सब कुछ टाइप नहीं करना पड़ता.

यह फीचर्स इन भाषाओं के लिए होगा शुरू

शुरुआती चरण में जब यह फीचर शुरू की जाएगी, तो यह केवल कुछ ही भाषाओं का अनुवाद करेगा. वॉयस नोट ट्रांसक्रिप्शन की तरह , शुरुआत में केवल कुछ भाषाओं का ही सपोर्ट किया जाएगा, जिसमें अंग्रेजी, अरबी, स्पेनिश, पुर्तगाली, रूसी और हिंदी शामिल हैं, वहीं भविष्य में इसे और भी भाषाओं का सपोर्ट दिया जा सकता है.

व्हाट्सएप वॉयस नोट फीचर

बता दें कि व्हाट्सएप ने एक ऐसा फीचर शुरू किया है जो आपको वॉयस नोट्स को टेक्स्ट में बदल देगा. इस फीचर का परीक्षण फिलहाल कुछ देशों में बीटा उपयोगकर्ताओं के एक छोटे ग्रुप के साथ किया जा रहा है, जिन्होंने Google Play Store से Android के लिए लेटेस्ट व्हाट्सएप बीटा अपडेट डाउनलोड किया है.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

meta different languages chat translation feature Tech WhatsApp translate messages news WhatsApp
      
Advertisment