Most Expensive Smartphones Available In India : क्या आप भारत में मिलने वाले सबसे महंगे स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं, जो इतने महंगे हैं कि आम लोग अपना खुद का बिजनेस (Business ) शुरू कर सकते हैं? इन फोन की कीमत लाखों में होती है और छोटा-मोटा बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक या दो लाख रुपए की जरूरत होती है. भारत में मिलने वाले महंगे स्मार्टफोन में iPhone , Samsung और Google के अलावा कई और फोन शामिल हैं. इन स्मार्टफोन को हर साल नए वर्जन के साथ लॉन्च किया जाता है और इनकी कीमत बढ़ती जाती है.
/newsnation/media/post_attachments/77d3e156fc9369337658b1456a209d16682417bdcf416a5156df61edc0b3fc48.jpg)
Vertu Signature Cobra: वर्टू सिग्नेचर कोबरा फोन अपने डिजाइन और लग्जरी मैटेरीयल के लिए जाना जाता है. इस फोन में सोने के साथ कीमती रत्न लगे होते है. कीमत की बात करें तो 2,00,00,000 के ऊपर है.
/newsnation/media/post_attachments/c4c64c4695016668105177b74a4c1cc37c22afa2d636ad7574dc3fb48c8a42ea.jpg)
iPhone 14 Pro Max: आईफोन 14 प्रो मैक्स एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 1,39,900 रुपये से शुरू होती है. यह A16 बायोनिक चिप, प्रोमोशन तकनीक और बेहतरीन कैमरा फीचर्स के साथ आता है.
/newsnation/media/post_attachments/8f066d2682a5f9bc7f1ca02c96b33f695ad474d9dac0c0833cc6f354f09d4f10.jpg)
Samsung Galaxy S23 Ultra: सैमसंग के इस प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमत 1,24,999 रुपये से शुरू होती है. इसमें 200MP का मेन कैमरा, 5000mAh की बैटरी और Exynos 2200,Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर है.
/newsnation/media/post_attachments/5d5aa33e0659dbc2ed593a1ff9dbd37ca7e6129f5637b611eb93e6dc95378cdd.jpg)
Sony Xperia 1 IV: सोनी एक्सपीरिया 1 IV 1,15,000 की कीमत के साथ आता है. इसमें 4K OLED डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर, और हाई कैमरा फीचर्स शामिल हैं.
/newsnation/media/post_attachments/734c883d83360b7e5190c1b2084c15a443662b9ff222d60b32fa045f60032404.jpg)
Asus ROG Phone 7 Ultimate: गेमिंग के शौकीनों के लिए, आसुस ROG फोन 7 अल्टीमेट की कीमत 1,09,999 रुपये है. इसमें 6000mAh की बैटरी, स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और एडवांस गेमिंग फीचर्स दिए गए हैं.
/newsnation/media/post_attachments/e1f30559f6525835338a17438098d1ed7ad1fb9a1f88d52ff4d7ea60be85483e.jpg)
Huawei Mate 50 Pro: हुआवेई मेट 50 प्रो स्मार्टफोन में Snapdragon 8+ Gen 1, 6.74-इंच OLED डिस्प्ले, 50MP ट्रिपल कैमरा सिस्टम के साथ 4700mAh बैटरी दी गई है. इस फोन की कीमत लगभग 1,20,000 रुपये है.
/newsnation/media/post_attachments/2b83fc88f3dba33cc41b9e6e529d8b7d599a23dc23492a4ae8fb4e1e1a26210d.jpg)
Google Pixel 7 Pro: गूगल के Pixel 7 Pro की शुरुआती कीमत 99,999 रुपये है. यह Tensor G2 चिप, 120Hz AMOLED डिस्प्ले और एडवांस कैमरा क्षमताओं के साथ आता है.
/newsnation/media/post_attachments/8f63f3a26cf144c0da7a13cc6a5cfafc4f01204d91dd608a086b1469baa75af0.jpg)
OnePlus 11 Pro: वनप्लस 11 प्रो की शुरुआती कीमत 84,999 रुपये है. इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर, 120Hz फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी है.
ये स्मार्टफोन्स अपनी बेहतरीन तकनीक, हाई कैमरा फीचर्स, और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं, जो इन्हें भारत में सबसे महंगे स्मार्टफोन्स की लिस्ट में शामिल करते हैं.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau