कुली नंबर 1 सहित Amazon Prime Video पर दिसंबर तक रिलीज होंगी ये फिल्में, देखें LIST

OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने उन फिल्‍मों की सूची जारी कर दी है, जो इस साल दिसंबर तक रिलीज होने वाली हैं. अमेजन प्राइम प्लेटफॉर्म पर अक्टूबर से दिसंबर तक 9 फिल्में रिलीज होने वाली हैं.

OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने उन फिल्‍मों की सूची जारी कर दी है, जो इस साल दिसंबर तक रिलीज होने वाली हैं. अमेजन प्राइम प्लेटफॉर्म पर अक्टूबर से दिसंबर तक 9 फिल्में रिलीज होने वाली हैं.

author-image
Sunil Mishra
New Update
amazon prime

Amazon Prime Video पर दिसंबर तक रिलीज होंगी ये फिल्में, देखें LIST( Photo Credit : File Photo)

OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने उन फिल्‍मों की सूची जारी कर दी है, जो इस साल दिसंबर तक रिलीज होने वाली हैं. अमेजन प्राइम प्लेटफॉर्म पर अक्टूबर से दिसंबर तक 9 फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनमें वरुण धवन (Varun Dhawan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) स्टारर 'कुली नंबर वन' (Coolie No. 1) भी शामिल है. यह फिल्‍म अमेजन प्राइम पर क्रिसमस के दिन रिलीज होगी. 

Advertisment

कुली नंबर 1 के अलावा अमेजन पर जो दूसरी सबसे बड़ी फिल्‍म रिलीज होने वाली है, वह है 'दुर्गावती'. भूमि पेडनेकर अभिनीत इस हॉरर-थ्रिलर फिल्म का निर्देशन जी. अशोक ने किया है. यह फिल्म भागमती की रीमेक बताई जा रही है. 

इन दोनों फिल्‍मों के अलावा जो फिल्‍में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली हैं, उनमें 'छलांग', 'भीमासेनानाला महाराजा', 'मिडिल क्लास मेलोडीज', 'मारा', 'मन्ने नंबर 13' आदि शामिल हैं. अमेजन प्राइम वीडियो की ओर से जारी लिस्‍ट के अनुसार, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम की कुल 9 फिल्में दिसंबर तक रिलीज होने वाली हैं. 

अमेजन प्राइम पर रिलीज होंगी ये फिल्में

  1. हलाल लव स्‍टोरी (मलयालम)-  15 अक्टूबर
  2. भीमासेनानाला महाराजा (कन्नड़)-  29 अक्टूबर
  3. सूराराई पोटरू (तमिल)- 30 अक्टूबर
  4. छलांग (हिन्दी)- 13 नवंबर
  5. मन्ने नंबर 13 (कन्नड़)- 19 नवंबर
  6. मिडल क्लास मेलोडीज (तेलुगू)- 20 नवंबर
  7. दुर्गावती (हिन्दी)- 11 दिसंबर
  8. मारा (तमिल)- 17 दिसंबर
  9. कुली नंबर 1 (हिन्दी)- 25 दिसंबर

ये फिल्‍में थिएटर में रिलीज होने वाली थीं लेकिन कोरोना वायरस के कारण थिएटर बंद हो गए और इनकी रिलीज फंस गई. अब ये फिल्‍में थिएटर की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी. हिंदी की तीन फिल्‍मों के अलावा अमेजन प्राइम वीडियो ने दक्षिण भारतीय भाषाओं में 6 नई फिल्मों की रिलीज की घोषणा की है.

Source : News Nation Bureau

1 जून से क्या बदलाव होंगे OTT Platform Amazon prime video Amazon prime अमेजन प्राइम अमेजन प्राइम वीडियो Coolie No 1 ओटीटी प्‍लेटफॉर्म Durgawati दुर्गावती
      
Advertisment