लॉ बजट पर भी Branded Men's Smartwatches मिलेंगी, यकीन नहीं तो चेक कर लें

Low Budget Branded Smartwatches: मार्केट में लॉ बजट की स्मार्टवॉच तो मिलती हैं लेकिन लॉ बजट के चक्कर अक्सर ब्रांड के साथ समझौता करना पड़ता है. लेकिन अब ऐसा नहीं करना होगा.

Low Budget Branded Smartwatches: मार्केट में लॉ बजट की स्मार्टवॉच तो मिलती हैं लेकिन लॉ बजट के चक्कर अक्सर ब्रांड के साथ समझौता करना पड़ता है. लेकिन अब ऐसा नहीं करना होगा.

author-image
Shivani Kotnala
एडिट
New Update
Low Budget Branded Smartwatches For Men

Low Budget Branded Smartwatches For Men( Photo Credit : Pexels)

Low Budget Branded Smartwatches: स्मार्टवॉच अब ट्रेंड में आ गई है. अगर आप भी ब्रांडेड स्मार्टवॉच खरीदने का मन बना रहे हैं लेकिन इसके लिए 10 हजार 
रुपये या इससे ज्यादा रुपये नहीं खर्च करना चाहते तो ये खबर पढ़िये. मार्केट में लॉ बजट की स्मार्टवॉच तो मिलती हैं लेकिन लॉ बजट के चक्कर अक्सर ब्रांड के साथ समझौता करना पड़ता है. लेकिन अब ऐसा नहीं करना होगा. इस रिपोर्ट में आपके साथ कुछ बेहतरीन Branded Mens Smartwatches के ऑप्शन शेयर करने जा रहे हैं.

Advertisment

boAt Xtend Smartwatch
बोट की ये स्मार्टवॉच 7 डेज़ लॉन्ग बैटरी लाइफ के साथ आती है. इस स्मार्टवॉच में यूजर को Stress Monitor, Heart, Sleep Monitor और Water Resistance का फीचर मिलते हैं. इसकी कीमत 2,999 रुपये है. 

यह भी पढ़ेंः Smartphone खो गया है? इस स्मार्ट ट्रिक से फटाफट करें फोन को ट्रैक

Amazfit Bip U Pro Smart Watch
इस स्मार्टवॉच में कई सारे लेटेस्ट फीचर्स मिलते हैं. Amazfit Bip U Pro Smart Watch जीपीएस GPS और एलेक्सा Alexa जैसे फीचर्स से इनबिल्ट आती है. यह स्मार्टवॉच ब्लैक कलर की वॉच एमोलेड डिस्प्ले के साथ आती है. इस स्मार्टवॉच की कीमत 4,999 रुपये है.

Noise ColorFit Pulse Spo2 Smart Watch
इस स्मार्टवॉच में 60 से ज्यादा वॉच फेस मिलते हैं. यह एक फुल टच एचडी डिस्प्ले स्मार्टवॉच (Full Touch HD Display Smartwatch) है. इसमें 24*7 Heart Rate Monitor और Sleep Monitoring फीचर मिलता है. स्मार्टवॉच की कीमत 2,499 रुपये है.

HIGHLIGHTS

  • मार्केट में कई कंपनियों की लॉ बजट वॉच आती है
  • इनकी कीमत 3 हजार रुपये से शुरू हो जाती है
Gadget News In Hindi Premium Smartwatch gadget news Smart Gadget smartwatch Smart Watch amazfit bip u pro smartwatch gadget free hour
Advertisment