2 दिसंबर को लांच होगा अब तक का सबसे पतला Vivo V20 Pro स्‍मार्टफोन, जानें खासियत

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो 2 दिसंबर को भारत में अपनी V-20 सीरीज के अगले स्मार्टफोन Vivo V20 Pro लॉन्च करेगी. Vivo V20 और Vivo V20 SE के बाद यह V20 सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन होगा.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Vivo V20 Pro 5G

2 दिसंबर को लांच होगा अब तक का सबसे पतला Vivo V20 Pro स्‍मार्टफोन( Photo Credit : File Photo)

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो 2 दिसंबर को भारत में अपनी V-20 सीरीज के अगले स्मार्टफोन Vivo V20 Pro लॉन्च करेगी. Vivo V20 और Vivo V20 SE के बाद यह V20 सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन होगा. एक ट्वीट में कंपनी की ओर से कहा गया है कि V-20 Pro भारत में दो दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा. दावा है कि Vivo V20 Pro अब तक का सबसे पतला 5जी फोन होगा.

Advertisment

वी-20 प्रो को सितंबर में वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया था। यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है और भारतीय बाजार में भी वैश्विक वर्जन के समान स्मार्टफोन उतारने की उम्मीद है। विशिष्टताओं की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.44-इंच का फुल एचडी प्लस एएमओ-एलईडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 गुणा 2400 पिक्सल है, जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और एचडीआर 10 सपोर्ट है।

इसमें 0.8 यूएम पिक्सल आकार के साथ 64 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा एफ/1.89 एपर्चर, 2.2 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ आठ मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर भी दिया गया है। स्मार्टफोन में एफ/2.4 लेंस के साथ दो मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर की भी सुविधा है।

सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 44 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें अल्ट्रा-वाइड की सुविधा के साथ ड्यूअल सेल्फी कैमरा सेटअप है। डिवाइस 2.2 गीगाहट्र्ज स्नैपड्रैगन 765 जी 7एनएम प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसमें एड्रेनो 620 जीपीयू है। स्मार्टफोन में आठ जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

इसमें 33 वॉट फास्ट चार्जिग के साथ 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह टॉप पर फनटच 11 के साथ एंड्रॉएड 10 पर चलता है।

Source : News Nation Bureau

चाइनीज स्‍मार्टफोन कंपनी Chinese Smartphone Company टी20 वर्ल्ड कप वीवो स्‍मार्टफोन 5G Smartphone रोहित शर्मा के 5 महारिकॉर्ड Vivo V20 Pro Vivo Smartphone
      
Advertisment