/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/11/tclphone-74.jpg)
TCL Foldable Smartphone( Photo Credit : (फोटो-Twitter))
स्मार्टफोन के बाजार में टीसीएल (TCL) ने भी अपना नया फोल्डेबल फोन उतारने वाली है. कंपनी ने अपने फोन का मॉडल वीडियो जारी किया है, जो अपने लुक और डिजाइन की वजह से सभी को काफी आकर्षित कर रहा है. टीसीएल ने फ्लेक्सिबल स्क्रीन वाले दो मॉडल पेश किए, जिसमें ट्राई-फोल्ड फोन-टैबलेट हाइब्रिड और रोलेबल डिस्प्ले कॉन्सेप्ट शामिल हैं. कंपनी के मुताबिक, टीसीएल ट्राई-फोल्ड फोन-टैबलेट हाइब्रिड कॉन्सेप्ट में 6.65 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जो पूरी तरह से अनफोल्ड होने पर 10 इंच के डिस्प्ले में बदल जाता है. इसके कवर डिस्प्ले में 20.8:9 अस्पेक्ट रेशो और 3K रेजोल्यूशन का सपोर्ट मिलता है.
#TCL has unveiled a new 'rollable' phone concept. pic.twitter.com/E6O3IWFf4f
— Digital Trends (@DigitalTrends) March 9, 2020
कंपनी ने बताया कि इसके वर्किंग प्रोटोटाइप मॉडल को तैयार करने के लिए इसमें ड्रैगनहिंज और बटरफ्लाई हिंज टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. फोन एक क्रिज से हुवावे मैट एक्स और दूसरे क्रिज से सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड कि तरह फोल्ड होता है. इसमें 6.75 इंच का फ्लेक्सिबल एमोलेड डिस्प्ले है, जो बाहर निकलने पर 7.8 इंच के टैबलेट साइज डिस्प्ले में कन्वर्ट हो जाता है. टैबलेट मोड में इस्तेमाल न करने पर इसकी मोटर ऑटोमैटकली स्क्रीन को अंदर कर इसे रेगुलर फोन में बदल देती है.
और पढ़ें: पॉप-अप सेल्फी के साथ लॉन्च हुआ Infinix S5 Pro स्मार्टफोन, जानें कीमत और खासियत
गौरतलब है कि कंपनी इस फोन के प्रोटोटाइप को पिछले महीने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में शोकेस करने वाली थी. हालांकि, कोरोना वायरस के चलते यह टेक इवेंट कैंसल हो गया था. बता दें कि स्मार्टफोन कंपनियां बहुत तेजी से फोल्डेबल फोन लेकर आ रही है. इससे कयास लगाए जा रहे है आने वाले दिनों में फोल्डेबल फोन्स का बाजार उफान पर होगा.
Source : News Nation Bureau