भारत में TCL ने लॉन्च किया 4K AI Android 9 Smart TV, जानें क्या है कीमत

चीन की मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक कंपनी टीसीएल ने मंगलवार को भारत में 4के एआई-पॉवर वाले एंड्रॉइड 9 स्मार्ट टीवी को भारत में लॉन्च किया.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
भारत में TCL ने लॉन्च किया 4K AI Android 9 Smart TV,  जानें क्या है कीमत

(सांकेतिक चित्र)

चीन की मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक कंपनी टीसीएल ने मंगलवार को भारत में 4के एआई-पॉवर वाले एंड्रॉइड 9 स्मार्ट टीवी को भारत में लॉन्च किया. हैंड फ्री वॉइस सर्च टेकनॉलोजीवाले इस टीवी को टीसीएल पी8ई नाम दिया गया है, जिसकी कीमत 40,990 रुपये है. टीसीएल इंडिया कंट्री मैनेजर माइक चेहन ने कहा, 'टीसीएल में हम ऐसे स्मार्ट और इनोवेटिव सॉल्यूशन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो किसी की जेब में कटौती करे बिना हर रोज अपग्रेड हों.' 

Advertisment

मैनेजर ने कहा, 'दूसरे छोर पर, भारत में पहली बार हैंड फ्री (फार-फिल्ड) वॉइस सर्च टेकनॉलोजी के साथ हम 4के एआई एंड्रॉइड 9 स्मार्ट टीवी को लाने के चलते काफी उत्साहित हैं.'

ये भी पढ़ें: अब हिंदी में बात करेगा Amazon का Alexa, 'क्लियो' सिखाएगा नई भाषा

उन्होंने आगे कहा, 'नवीनतम लॉन्च हमारे 38 साल की विरासत को आगे बढ़ाता है, जो दर्शकों को एक सहज अनुभव प्रदान करने के लिए एआई और आईओटी में बेहतर अनुभव प्रदान करता है, जो किफायती दामों पर उपलब्ध है.'

TCL Smart TV gadget news Smart TV TCL 4K AI Android 9 Smart TV TCL
      
Advertisment