Sony का 98 इंच टीवी जून में होगा लांच, जानें कीमत और खासियत

सोनी अपने 2019 के लाइन-अप को हाई-एंड टेलीविजन मॉडल्स के साथ लांच करने वाली है, जिसमें 98 इंच के 8के टीवी की कीमत 70,000 डॉलर है, जो कि भारत में 50 लाख रुपये में मिलेगा.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Sony का 98 इंच टीवी जून में होगा लांच, जानें कीमत और खासियत

सांकेतिक तस्वीर

सोनी अपने 2019 के लाइन-अप को हाई-एंड टेलीविजन मॉडल्स के साथ लांच करने वाली है, जिसमें 98 इंच के 8के टीवी की कीमत 70,000 डॉलर है, जो कि भारत में 50 लाख रुपये में मिलेगा. यह कीमत ऑडी ए3, बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज और मर्सिडीज-बेंज सीएलए जैसे कई लक्जरी कारों से भी ज्यादा है. एनगैजेट की रिपोर्ट में मंगलवार को बताया गया कि सोनी का मास्टर सीरीज जेड9जी इस साल जून में रिलीज होगी.

Advertisment

यह टीवी एक्स1 अल्टीमेट प्रोसेसर के साथ आएगा, जिसे 8के आउटपुट्स के लिए 3.3 करोड़ पिक्सल्स को संभालने के लिए ऑप्टिमाइज्ड किया गया है.

इस टीवी में 8के एक्स-टेंडेड डायनेमिक रेंज पीआरओ और बैकलाइट मास्टर ड्राइव के साथ फुल-ऐरे लोकल डिमिंग फीचर है.

Source : IANS

gadget news SONY TV SONY
      
Advertisment