12 नवंबर को लॉन्च होगा सोनी प्लेस्टेशन 5, कीमत 500 डॉलर

सोनी के मुताबिक पीएस5 को पहले अमेरिका, कनाडा, जापान, मेक्सिको, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया जाएगा और फिर 19 नवम्बर को इसे समस्त दुनिया के सामने पेश कर दिया जाएगा.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Sony PlayStation 5

प्लेस्टेशन 5 कन्सोल (playstation 5)( Photo Credit : IANS )

जापानी टेक जाएंट सोनी (Sony) ने इस बात की पुष्टि की है कि उसका नेक्स्ट जेनरेशन प्लेस्टेशन 5 कन्सोल (playstation 5) 12 नवम्बर को लॉन्च होगा और इसकी कीमत 499 डॉलर होगी. कम्पनी ने यह भी कहा है कि वह इस क्रांतिकारी प्लेस्टेशन का एक डिजिटल एडिशन भी लॉन्च करेगा, जिसकी कीमत 399 डॉलर होगी. सोनी के मुताबिक पीएस5 को पहले अमेरिका, कनाडा, जापान, मेक्सिको, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया जाएगा और फिर 19 नवम्बर को इसे समस्त दुनिया के सामने पेश कर दिया जाएगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें: एप्पल का नया आईपैड 8 है बेहद किफायती और मजबूत

एक्सबॉक्स सीरीज एस की कीमत 299 डॉलर
सोनी ने हालांकि अब तक यह साफ नहीं किया है कि पीएस5 की भारत में क्या कीमत होगी. सोनी से पहले माइक्रोसॉफ्ट भी अपने एक्सबॉक्स सीरीज एस तथा एक्सबॉक्स सीरीज एक्स के दो नए अवतार पेश करने जा रहा है. एक्सबॉक्स सीरीज एस की कीमत 299 डॉलर होगी जबकि एक्सबॉक्स सीरीज एक्स की कीमत 499 डॉलर होगी. ये दोनों कन्सोल 10 नवम्बर को लॉन्च होंगे.

Playstation 4 Sony Playstation 5 सोनी प्लेस्टेशन सोनी SONY
      
Advertisment