मिनटों में Sold Out हो गया 5000mAh की बैटरी से लैस Motorola का यह स्‍मार्टफोन

फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे शुरू हुई सेल में मोटोरोला (Motorola) के वन फ्यूजन प्लस (Motorola One Fusion Plus) स्‍मार्टफोन को आज (30 अगस्त) को उपलब्‍ध कराया गया था. यह धांसू स्‍मार्टफोन सेल शुरू होने के कुछ मिनटों बाद ही सोल्‍ड आउट (Sold Out) हो गया.

author-image
Sunil Mishra
New Update
motorola

मिनटों में Sold Out हो गया Motorola का यह धांसू स्‍मार्टफोन( Photo Credit : File Photo)

फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे शुरू हुई सेल में मोटोरोला (Motorola) के वन फ्यूजन प्लस (Motorola One Fusion Plus) स्‍मार्टफोन को आज (30 अगस्त) को उपलब्‍ध कराया गया था. यह धांसू स्‍मार्टफोन सेल शुरू होने के कुछ मिनटों बाद ही सोल्‍ड आउट (Sold Out) हो गया यानी पूरा का पूरा माल बिक गया. फ्लिपकार्ट पर सेल का पेज खोलने पर 'Sold Out' दिख रहा है. 5000mAh बैटरी वाले इस स्‍मार्टफोन (6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट) की शुरुआती कीमत 17,499 रुपये है.

Advertisment

मोटोरोला (Motorola) के वन फ्यूजन प्लस (Motorola One Fusion Plus) स्‍मार्टफोन के फीचर की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्‍यूशन 1080x2340 पिक्सल है. दो कलर वैरियंट ट्विलाइट ब्लू और मूनलाइट व्हाइट में ग्राहक इसे खरीद सकते हैं.

स्नैपड्रैगन 730 G प्रोसेसर के सपोर्ट के साथ ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ यह स्‍मार्टफोन आ रहा है. इसमें एड्रेनो 618 जीपीयू है. यह स्टॉक एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप उपलब्‍ध है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. दूसरी ओर, सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा है. फोन की 5000mAh की बैटरी टर्बो पावर चार्जिंग के साथ आती है.

Source : News Nation Bureau

FlipKart Motorola Smartphone फ्लिपकार्ट सोल्‍ड आउट Flipkart sale मोटोरोला वन फ्यूजन प्‍लस Sold Out Motorola One Fusion Plus मोटोरोला स्‍मार्टफोन
      
Advertisment