इन बेहतरीन फीचर्स के साथ जल्द लॉन्च हो सकता है Vivo Y20 स्मार्टफोन

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो अपने नए स्मार्टफोन वाई 20 (Vivo Y20) पर काम कर रही है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 चिपसेट के साथ आने की संभावना है. हाल ही में, वीवो वाई 20 के मॉडल वी2027 को गीकबेंच बेंचमार्किं ग प्लेटफॉर्म पर पेश किया गया था, जिसम

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
vivo n

Vivo Smartphone( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो अपने नए स्मार्टफोन वाई 20 (Vivo Y20) पर काम कर रही है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 चिपसेट के साथ आने की संभावना है. हाल ही में, वीवो वाई 20 के मॉडल वी2027 को गीकबेंच बेंचमार्किं ग प्लेटफॉर्म पर पेश किया गया था, जिसमें कुछ डेटेल्स का खुलासा हुआ था.

Advertisment

इसके लिस्टिंग से पता चलता है कि डिवाइस एंड्रॉइड 10 ओएस पर चलेगा और यह 4 जीबी रैम से लैस होगा. जीएसएमए एरिना के रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन एंड्रॉइड 10 ओएस पर चलने की संभावना है और इसमें वीवो फनटच ओएस स्किन होगा.

और पढ़ें: बेहतरीन फीचर्स के साथ Lenovo ने लॉन्च किया Yoga Slim 7i लैपटॉप

हालांकि वीवो के स्पेसिफिकेशन का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. ज्ञात हो, वीवो वाई 20 का प्रोसेसर वीवो वाई19 ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी65 (एमटी6768) 12एनएम प्रोसेसर के साथ आया था.

डिस्प्ले की बात करें तो, स्मार्टफोन में 6.53-इंच (2340 इंटू 1080 पिक्सल) फुल एचडी प्लस डिस्प्ले से लैस है. वाई19 में 5000एमएच बैटरी सपोर्ट करता है, जो 18वाट फास्ट चार्जिग सपोर्ट के साथ आता है.

Source : IANS

स्मार्टफोन्स Gadget News In Hindi टी20 वर्ल्ड कप गैजेट न्यूज इन हिंदी Vivo Y20 वीवो vivo वीवो स्मार्टफोन Vivo Smartphone smartphones
      
Advertisment