ठग चुरा ले जाए आपका Smartphone तो करना ये काम, CEIR भी करेगी मदद

Smartphone Tips And Tricks 2022: कुछ लोग अपने स्मार्टफोन को रात को सोते समय तकिये के पास रखकर सोते हैं तो कुछ वॉशरूम तक में अपने इस साथी का साथ नहीं छोड़ते.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Smartphone Tips And Tricks 2022

Smartphone Tips And Tricks 2022( Photo Credit : Social Media)

Smartphone Tips And Tricks 2022: हर काम में स्मार्टफोन की जरूरत इतनी बढ़ गई है कि आपका ये डिवाइस साये की तरह हर जगह आपके साथ होता है. कुछ लोग अपने स्मार्टफोन को रात को सोते समय तकिये के पास रखकर सोते हैं तो कुछ वॉशरूम तक में अपने इस साथी का साथ नहीं छोड़ते. स्मार्टफोन में आपके फाइनेंस से जुड़ी जानकारियां ही नहीं बल्कि आपकी पर्सनल जानकारियां वीडियो और तस्वीरों के रूप में भी मौजूद होती है. ऐसे में स्मार्टफोन का कहीं छूट जाना या किसी गलत हाथ में पड़ना आपके लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है. अगर आप भी एक स्मार्टफोन यूजर हैं तो ये खबर आपको भी पढ़नी ही चाहिए. भविष्य में कभी आपके साथ ऐसी घटना हो जाती है तो ये जानकारी आपके काम आ सकती है.

Advertisment

CEIR की लें मदद
स्मार्टफोन चोरी या खो जाने पर सबसे पहले आपको सेंट्रल इक्विपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टर (Central Equipment Identity Register) की मदद लेनी चाहिए. यह डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन (Department of Telecommunications) के तहत काम करने वाली वेबसाइट है. वेबसाइट की मदद की तुरंत अपने स्मार्टफोन को ब्लॉक करवा सकते हैं. यही नहीं सेंट्रल इक्विपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टर (Central Equipment Identity Register)  आपको आपके चोरी हुए फोन की ट्रैकिंग का भी विकल्प देता है. अगर ठग आपके स्मार्टफोन से सिम बदलकर भी इस्तेमाल करे उस स्थिति में भी वेबसाइट आपकी मदद करती है. लेकिन इसके लिए जरूरी शर्त है कि आपको खोए हुए स्मार्टफोन की एफआईआर करवानी होगी.

ये भी पढ़ेंः रिलायंस जिओ लुभाएगी ग्राहकों को, लाएगी सस्ते 5G स्मार्टफोन- रिपोर्ट्स का दावा

सरकार भी कर रही नए प्रयास
इसके अलावा स्मार्टफोन यूजर्स को बेहतरीन सुविधाएं मुहैया करवाने के क्रम में सरकार भी नए प्रयासों में है. बता दें सरकार की ओर से नए साल की शुरुआत से एक नया नियम लागू किया जा रहा है. इस नियम के तहत देश में बिकने वाले सभी स्मार्टफोन के IMEI नंबर  की जानकारी सरकार को देनी जरूरी होगी. स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों को किसी भी स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से पहले ये काम करना होगा. ताकि भविष्य में स्मार्टफोन चोरी होने या खोने पर स्मार्टफोन को  IMEI (International Mobile Equipment Identity) नंबर की मदद से ट्रैक किया जा सके.

lost phone lost phone tracking how to track lost smartphone
      
Advertisment