5x जूम के साथ इस दिन लॉन्च हो रहा है Samsung Galaxy S20

दक्षिण कोरिया की टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग 11 फरवरी को अपने एस11 के बजाय नए नेक्स्ट जनरेशन के स्मार्टफोन गैलेक्सी एस20 ( Samsung Galaxy S20) को लॉन्च करने के लिए तैयार है.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
5x जूम के साथ इस दिन लॉन्च हो रहा है Samsung Galaxy S20

Samsung Smartphone( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

दक्षिण कोरिया की टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग 11 फरवरी को अपने एस11 के बजाय नए नेक्स्ट जनरेशन के स्मार्टफोन गैलेक्सी एस20 ( Samsung Galaxy S20) को लॉन्च करने के लिए तैयार है. हाल की खबरों पर यकीन किया जाए तो डिवाइस में 5एक्स ऑप्टिकल जूम कैपेबिलिटी होगी. समाचार पोर्टल जीएसएम एरिना की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा कहा जा रहा है कि ओप्पो कंपनी को ओप्पो रेनो 10एक्स जूम के लिए प्रिज्म की आपूर्ति करने वाली दक्षिण कोरियाई कंपनी ओपट्रॉन अब सैमसंग को 5एक्स ऑप्टिकल जूम की आपूर्ति करेगी.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy Fold 2 के साथ कंपनी इस फोन को भी कर सकती है Launch, पढ़ें पूरी जानकारी

खबरों के अनुसार, भविष्य के प्रीमियम फोन में 5एक्स जूम कैमरे अधिक लोकप्रिय हो गए हैं. निमार्ताओं ने मांग और राजस्व में वृद्धि की भविष्यवाणी की है. आगामी एस20 लाइनअप में 120हट्र्ज डिस्प्ले रिफ्रेश रेट की सुविधा होने की भी उम्मीद है.

Source : IANS

Gadget News In Hindi Samsung Galaxy S20+ Samsung Galaxy Smartphone samsung smartphones samsung galaxy
      
Advertisment