/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/25/samsung-smartphone-18.jpg)
Samsung Galaxy Smartphone
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अपने ऑनलाइन-एक्सक्लूसिव गैलेक्सी एम सीरीज की सफलता की लहर पर सवार होकर सैमसंग इंडिया भारतीय बाजार में सितंबर के मध्य में गैलेक्सी एम30एस लांच करने जा रही है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है.
Samsung Galaxy Smartphone
अपने ऑनलाइन-एक्सक्लूसिव गैलेक्सी एम सीरीज (Samsung Galaxy M Series) की सफलता की लहर पर सवार होकर सैमसंग इंडिया भारतीय बाजार में सितंबर के मध्य में गैलेक्सी एम30एस (Samsung Galaxy M30s) लांच करने जा रही है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. उद्योग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि गैलेक्सी एम30एस नए एक्सीनोस प्रोसेसर से लैस है, जोकि अब तक लांच किए गए गैलेक्सी डिवाइसों में नहीं था.
ये भी पढ़ें: सिर्फ इतनी कीमत में Lava ने लॉन्च किया Z93 स्मार्टफोन, जानें खासियत
सूत्रों ने कहा कि गैलेक्सी एम30एस में एक शक्तिशाली ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम होगा, जो 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर से लैस होगा. कंपनी के सभी प्रतिद्वंद्वियों के नवीनतम डिवाइसेज - श्याओमी के20 प्रो, मी ए3 और रियलमी 5 प्रो 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा प्रणाली से लैस है. सूत्रों ने बताया, 'नए गैलेक्सी एम30एस उद्योग का नेतृत्व करते हुए सैमसंग बेहद शक्तिशाली बैटरी लगाएगा, जो फास्ट चार्जिग को सपोर्ट करेगा.'
और पढ़ें: रेडमी नोट 8 प्रो 29 अगस्त को होगा लॉन्च, जानिए क्या है इसमें खास
साइबरमीडिया रिसर्च (सीएमआर) के इंडस्ट्री इंटेलीजेंस ग्रुप (आईआईजी) के प्रमुख प्रभु राम ने कहा, 'भारतीय स्मार्टफोन बाजार में किफायती स्मार्टफोन्स (7,000 से 25,000 रुपये) का बाजार सबसे तेजी से बढ़ रहा है. स्मार्टफोन कंपनियां नई-नई पेशकश के साथ एंट्री लेवल का फोन खरीदने वालों को किफायती और प्रीमियम खंड (25,000 रुपये से ज्यादा) का स्मार्टफोन खरीदने के लिए लुभा रही हैं.'