ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Samsung Galaxy m30s आज होगा लॉन्च, यहां जानें क्या मिलेगा खास

सैमसंग गैलेक्सी एम30एस (Samsung Galaxy m30s) अगले महीने लॉन्च होगा, जिसमें 6,000 एमएएच की विशाल बैटरी और 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा और इसकी कीमत 15,000-20,000 रुपये होगी.

सैमसंग गैलेक्सी एम30एस (Samsung Galaxy m30s) अगले महीने लॉन्च होगा, जिसमें 6,000 एमएएच की विशाल बैटरी और 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा और इसकी कीमत 15,000-20,000 रुपये होगी.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Samsung Galaxy m30s आज होगा लॉन्च, यहां जानें क्या मिलेगा खास

Samsung Galaxy Smartphone (सांकेतिक चित्र)

सैमसंग गैलेक्सी एम30एस (Samsung Galaxy m30s) आज लॉन्च होने जा रहा है, जिसमें 6,000 एमएएच की विशाल बैटरी और 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा और इसकी कीमत 15,000-20,000 रुपये होगी. उद्योग से जुड़े सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि सैमसंग त्योहारी सीजन से पहले गैलेक्सी एम स्मार्टफोन के दो और वेरिएंट लॉन्च करेगी. गैलेक्सी एम10एस जहां बड़े सुपर एमोलेड स्क्रीन, बेहतर कैमरा और बैटरी स्पेसिफिकेशंस के साथ आएगा. वहीं, गैलेक्सी एम30 के एक नए वेरिएंट को भी लॉन्च किया जाएगा.

Advertisment

ये भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ 64MP कैमरे वाला Realme XT स्मार्टफोन, यहां जानें कीमत और फीचर्स

बताया जा रहा है कि इतने बड़े बैटरी के साथ स्मार्टफोन उद्योग में पहली बार प्रतिस्पर्धी कीमत पर कोई डिवाइस लॉन्चकिया जा रहा है. गैलेक्सी एम30एस अन्य गैलेक्सी एम सीरीज के डिवाइसेज की तरह ही अमेजन पर उपलब्ध होंगे.

सैमसंग ने भारत में 20 लाख गैलेक्सी एम स्मार्टफोन की बिक्री की है. गैलेक्सी एम30एस में नया एक्सीनोस प्रोसेसर होगा, जोकि गैलेक्सी एम सीरीज में पहली बार लॉन्चकिया जा रहा है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

smartphones samsung Gadget News In Hindi Samsung Galaxy Smartphone Gadget Launch Samsung Galaxy M30s
      
Advertisment