Advertisment

भारत में लॉन्च हुआ 4 कैमरे वाला वाला स्मार्टफोन, Redmi ने बाजार में उतारा Note 8 Series

चीनी कंपनी श्याओमी ( Xiaomi) ने बुधवार को भारत में चार कैमरा सेटअप वाले रेडमी नोट 8 (Redmi Note 8) और 8 प्रो (Redmi Note 8 Pro) स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
भारत में लॉन्च हुआ 4 कैमरे वाला वाला स्मार्टफोन, Redmi ने बाजार में उतारा Note 8 Series

Redmi Note 8 series( Photo Credit : (फोटो-@RedmiIndia))

Advertisment

चीनी कंपनी श्याओमी ( Xiaomi) ने बुधवार को भारत में चार कैमरा सेटअप वाले रेडमी नोट 8 (Redmi Note 8) और 8 प्रो (Redmi Note 8 Pro) स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया. रेडमी नोट 8, 6जीबी प्लस 64जीबी और 6जीबी प्लस 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट क्रमश: 9,999 और 12,999 रुपये में मिलेगा. रेडमी नोट 8 प्रो तीन वेरिएंट में मिलेगा, 6जीबी प्लस 64जीबी, 6जीबी प्लस 128जीबी और 8जीबी प्लस 128 जीबी. इसकी कीमत क्रमश: 14,999, 15,999 और 17,999 रुपये होगी.

दोनों ही फोन बिक्री के लिए 21 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से एमआई डॉट कॉम, अमेजन डॉट इन और एमआई होम स्टोर्स पर उपलब्ध रहेंगे.

ये भी पढ़ें: आज लॉन्च होगा MIUI 11, बदल जाएंगे Xiaomi के ये स्मार्टफोन्स

श्याओमी इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर मनु जैन ने कहा, '2014 में रेडमी नोट लॉन्च होने के बाद से रेडमी नोट सीरीज एक सच्चा डिसरपटर रहा है. हम गेमिंग के लिए बेंचमार्क सेट करने वाले रेडमी नोट 8 प्रो के लॉन्च को लेकर एक्साइटेड हैं. इसमें दुनिया का पहला 64एमपी कैमरा सेंसर और हेलियो जी90टी चिपसेट है.'

Redmi Redmi Note Series Redmi Note 8 Pro Xiaomi Smart Phones Redmi note 8
Advertisment
Advertisment
Advertisment