Advertisment

इस तारीख से शुरू हो रही है स्मार्टफोन OPPO Reno2 F की सेल, मिलेंगे ये धमाकेदार ऑफर

ओपो (Oppo) ने शुक्रवार को घोषणा की कि कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन रेनो2 एफ (OPPO Reno2 F) की सेल चार अक्टूबर से शुरू होगी.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
इस तारीख से शुरू हो रही है स्मार्टफोन OPPO Reno2 F की सेल, मिलेंगे ये धमाकेदार ऑफर

Oppo smartphone Sale

Advertisment

ओपो (Oppo) ने शुक्रवार को घोषणा की कि कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन रेनो2 एफ (OPPO Reno2 F) की सेल चार अक्टूबर से शुरू होगी. देश भर के ग्राहक इसे अमेजन और ऑफलाइन रिटेलर्स के माध्यम से खरीद सकेंगे. ग्राहक अमेजन (Amazon) पर 3 अक्टूबर से इसकी प्री-बुकिंग भी करा सकते हैं. प्री-बुकिंग कराने पर ग्रहकों को अतिरिक्त रूप से 4 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर और नौ महीने के लिए नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा दी जा रही है.

ये भी पढ़ें: MI के ब्लूटूथ स्पीकर से पानी में भी ले सकेंगे म्यूजिक का मजा, और भी है खासियत

डिवाइस में 6.53 इंच (1080 गुणा 2,340 पिक्सल) का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. सुरक्षा के लिहाज से गोरिल्ला ग्लास 5 फ्रंट और बैक में दिया गया है. फोन मीडिया टेक हेलिओ द्वारा संचालित है जिसमें 8जीबी रैम और 128जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है. इसमें फ्रंट में 16 एमपी का एक पॉप-अप कैमरा भी दिया गया है.

Oppo Samrtphone gadget news Oppo Smartphone sale Oppo Reno2 F oppo smartphones
Advertisment
Advertisment
Advertisment