इस दिन लॉन्च हो रहा है स्मार्टफोन OPPO Reno Ace, यहां जानें खासियत

चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो (OPPO) ने सोमवार को पुष्टि की कि वह अपने अगले फ्लैगशिप उत्पाद 'ओप्पो रेनो ऐस' (OPPO Reno Ace) को चीन में 10 अक्टूबर को लांच करेगी.

चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो (OPPO) ने सोमवार को पुष्टि की कि वह अपने अगले फ्लैगशिप उत्पाद 'ओप्पो रेनो ऐस' (OPPO Reno Ace) को चीन में 10 अक्टूबर को लांच करेगी.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
इस दिन लॉन्च हो रहा है स्मार्टफोन OPPO Reno Ace, यहां जानें खासियत

Oppo Smartphone

चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो (OPPO) ने सोमवार को पुष्टि की कि वह अपने अगले फ्लैगशिप उत्पाद 'ओप्पो रेनो ऐस' (OPPO Reno Ace) को चीन में 10 अक्टूबर को लांच करेगी. समाचार पोर्टल जीएसएमएरेना की रिपोर्ट में कहा गया कि निर्माताओं द्वारा किए गए हाल के एक वेइबो पोस्ट के मुताबिक, इस डिवाइस में 65 वॉट की फास्ट चार्जिग क्षमता होगी और यह दुनिया का सबसे तेज चार्जिग प्रौद्योगिकी वाला पहला स्मार्टफोन होगा.

Advertisment

चर्चा है कि इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 855प्लस चिपसेट, 12 जीबी रैम, 256 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज, 4,000 एमएएच की बैटरी होगी तथा यह 5जी को सपोर्ट करेगा.

इस स्मार्टफोन की अन्य विशिष्टताओं की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है.

ओप्पो ने अगस्त में ओप्पो रेनो2 सीरीज के स्मार्टफोन्स उतारे थे, जिसमें ओप्पो रेनो 2, रेनो 2 एफ और रेनो 2 जेड हैंडसेट शामिल हैं.

Source : आईएएनएस

smartphones oppo Gadget News In Hindi Oppo Smartphone Gadget Launch Opp Reno Ace
      
Advertisment