logo-image

65 वॉट फास्ट चार्जिंग Oppo ने उतारा Oppo Ace2 स्मार्टफोन, यहां जाने Details

ओप्पो (Oppo) ने मंगलवार को चीन में एक नया स्मार्टफोन 'ओप्पो ऐस 2' (Oppoe Ace2) लॉन्च किया, जिसमें 65 वॉट वायर्ड सुपर वोक फास्ट चाजिर्ंग की सुविधा है. इसके साथ ही कंपनी ने 40 वॉट एयर वोक वायरलेस फास्ट चाजिर्ंग सपोर्ट के साथ भी फोन को लॉन्च किया है.

Updated on: 15 Apr 2020, 12:28 PM

बीजिंग:

ओप्पो (Oppo) ने मंगलवार को चीन में एक नया स्मार्टफोन 'ओप्पो ऐस 2' (Oppoe Ace2) लॉन्च किया, जिसमें 65 वॉट वायर्ड सुपर वोक फास्ट चाजिर्ंग की सुविधा है. इसके साथ ही कंपनी ने 40 वॉट एयर वोक वायरलेस फास्ट चाजिर्ंग सपोर्ट के साथ भी फोन को लॉन्च किया है. स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 3,999 युआन (करीब 43,200 रुपये) है. यह कीमत आठ जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की है. वहीं आठ जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 4,399 युआन (करीब 47,500 रुपये) है.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच इस दिन Motorola लॉन्च करेगी Moto Edge और Moto Edge plus

वहीं 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 4,599 युआन (करीब 49,700 रुपये) है. ओप्पो का यह फोन अरॉर सिल्वर, मून रॉक ग्रे और फैंटसी पर्पल रंगों के विकल्पों के साथ लॉन्च हुआ है. चीन में इस स्मार्टफोन की बिक्री 20 अप्रैल से शुरू होगी.

ओप्पो में ग्लोबल मार्केटिंग के अध्यक्ष ब्रायन शेन ने इस स्मार्टफोन की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह गेमिंग की ²ष्टि से भी कहीं अधिक उच्च प्रदर्शन करने वाला डिवाइस है. ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच की पूरी तरह से एचडी प्लस ओएलईडी स्क्रीन दी गई है, जिसे गोरिल्ला ग्लास-5 प्रोटेक्शन मिला हुआ है. इसका रिफ्रेश रेट 90 हाट्र्ज है.

इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से पावर्ड है और इसमें 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक का स्टोरेज दिया गया है.

इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कि 10 वॉट रिवर्स वायरलेस चाजिर्ंग ऑफर करती है. इसके रियर कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल मुख्य सेंसर, आठ मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड सेंसर और दो मेगापिक्सल मैक्रो और डेप्थ सेंसर शामिल हैं. इसके साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

लॉकडाउन के बीच इस दिन Motorola लॉन्च करेगी Moto Edge और Moto Edge plus